जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि वे आनासागर झील में मलवा डालने वालों पर नजर रखें तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करें। झील से कचरा निकालने, नालों के पानी को सीवर लाइन से जोडऩे तथा सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का पानी जो झील में आ रहा है उसकी क्वालिटी की जांच करने के भी निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि झील को अधिसूचित घोषित कर दिया गया है। ऐसे में झील क्षेत्र में यदि कोई कार्य कराया जाता है तो झील प्राधिकरण की स्वीकृति अवश्य ली जाए। Anasagar बैठक में उन्होंने सागर विहार के पास मिनी बर्ड सेंचूरी तथा पुरानी विश्राम स्थली पर बर्ड पार्क के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में किशनगढ़ की गुंदोलाव झील (तालाब) को अधिसूचित करने के संबंध में सरकार को अनुशंसा भिजवायी गयी थी। जिसका पुन स्मरण कराने का निर्णय लिया गया। उन्होंने डीएलबी के माध्यम से तकनीकी सर्वे कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया आनासागर में डीविडिंग मशीन से सफाई कराई जा रही है। इसी प्रकार सागर विहार क्षेत्र में गंदे पानी का निकास अन्यत्र करने अथवा सीवर लाइन से जोडऩे के निर्देश दिए गए।