यह धार्मिक स्थल जुड़ेंगे अजमेर के धार्मिक स्थलों के साथ पुष्कर- मीरां नगरी मेड़ता, जोधपुर, नागौर, देशनोक बीकानेर, बाड़मेर का किराड़ू, जैसलमेर का रामदेवरा भी इससे जुड़ जाएगा। यही नहीं खाटूश्यामजी व अन्य धार्मिक स्थल भी इससे जुड़ सकेंगे। इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा। यही नहीं पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, गुजरात से सीधा सम्पर्क हो जाएगा।
फैक्ट फाइल
59 किमी : पुष्कर-मेड़ता ट्रेक की दूरी 10.05 करोड़ : प्रथम चरण में पटरियां बिछाने को बजट
2022 : दिसम्बर में सर्वे 1.47 कराेड़ : सर्वे का बजट
13 : साल पुरानी योजना
बढ़ेगा व्यापार-उद्योग
पुष्कर रेलवे लाइन के बनने से व्यापार-उद्योग बढ़ेगा। खनिज एवं कृषि संबंधी उद्योग का कच्चा माल एक-दूसरे क्षेत्रों में पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।