कलाई पर लिखा है नाम
पुलिस पड़ताल में आया कि मृतक की कलाई पर अंग्रेजी में एच. आर. चौधरी लिखा है। परिजन का कहना है कि हुकमाराम के हाथ पर भी एच. आर. चौधरी लिखा था, लेकिन चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। गौरतलब है कि हुकमाराम अजमेर में ही खानाबदोश जिन्दगी बसर करता था। वह कई-कई दिन तक घर नहीं जाता था।
हो चुका है तलाक
पुलिस पड़ताल में आया कि हुकमाराम का काफी पहले तलाक हो चुका है। उसके एक बच्चा है। मौत की सूचना पर पूर्व पत्नी व उसका भाई मोर्चरी में शिनाख्त कर चुके हैं, लेकिन मृतक के भाइयों की संतुष्टी के बाद ही पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाएगी।