वैशाली नगर स्थित एलआईसी कॉलोनी की गली (Street ) को पोललैस करने के लिए भूमिगत केबल बिछाई गई और सडक़ निर्माण के लिए 11 माह पहले टेण्डर हो गए। नए निर्माण के लिए सडक़ को खोद दिया गया, लेकिन केबल की टेस्टिंग पूरी नहीं होने और खम्भे नहीं हटाने के कारण सडक़ का काम शुरू (Road work started) ही नहीं पा रहा है।
क्रिश्चियनगंज क्षेत्र में कुछ माह पहले ही सडक़ नई बनी थी। इसके बाद पाइप लाइन बिछाने (Pipeline laying) के लिए करीब तीन-चार माह पहले सडक़ खोदी गई। पाइप लाइन बिछाने के बाद भी सडक़ को दुरुस्त नहीं किया गया। जहां से सडक़ खोदी गई, वहां अब बड़े-बड़े गड्ढ़े हो चुके हैं, जिनसे आम लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं।
जिला कलक्टर की ओर से सडक़ों की खुदाई पर रोक है, लेकिन कलक्टर कार्यालय (Collector office) से कुछ ही दूर सावित्री कॉलेज चौराहे के निकट केबल बिछाने के लिए सडक़ को खोद दिया गया। यह खुदाई हाल ही में की गई है। यहां रात्रि के समय हादसा हो सकता है।
मेयो लिंक रोड चांद हलवाई के पास स्थित आनंदपुरी क्षेत्र में करीब तीन माह पहले बिजली की केबल (cable) बिछाई गई। केबल बिछाने के बाद सडक़ को दुरुस्त नहीं किया गया। अब बारिश (rain) के कारण सडक़ और जमीन के बीच करीब आधा फीट का अंतर हो गया है। इसके कारण कई वाहन खराब हो चुके हैं, लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।