बारिश के चलते जयपुर जिला कलक्टर ने जारी की एडवाइजरी, स्कूल कर सकते हैं छुट्टी
अजमेर में पुष्कर, होकरा, खरवा, तबीजी सहित आसपास के इलाकों से सब्जियां आती हैं। इसके अलावा दूसरे प्रांतों से भी आलू, टमाटर, अरबी, नीबू और अन्य सब्जियां ट्रकों के जरिए पहुंचती हैं। पिछले दिनों बिहार, यूपी, झारखंड महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अतिवृष्टि का असर सब्जियों पर दिखा है। कई प्रांतों में किसानों की फसलें पानी में खराब हो गई हैं। व्यापारियों (businessmen )का कहना है, कि बाढ़( Flooding) के कारण सब्जियों के ट्रक-ट्रेलर कई जगह अटके हैं। ऐसे में सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच रही। आलू-प्याज भी उछले आम आदमी के लिए सबसे सुलभ माने जाने वाले आलू-प्याज भी महंगाई से अछूते नहीं है। दस दिन पहले तक आलू 15 से 20 रुपए प्रतिकिलो तक था। अब यह 25 रुपए तक पहुंच गया है। यही हाल प्याज का है। टमाटर भी 50 से 70 रुपए तक पहुंच गया है। धनिया तो रसोई से तेजी से दूर हुआ है। धनिया की एक बंधी पूळी के 80 से 100 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। जबकि प्रति किलो में यह 180 से 200 रुपए तक बिक रहा है।
लहसुन 70 से 80 टमाटर 50 से 70 धनिया 180 से 200 पुदीना 50 से 60