महात्मा गांधी नरेगा योजना में नियोजित अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दरों में वृद्धि की गई है। योजना में वर्तमान में नियोजित मेट एवं श्रमिकों को बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी दरों का एक अप्रेल से लाभ मिलेगा।
जिला परिषद सीईओ निकया गोहाएन ने बताया कि1 अप्रेल 2017 से नियोजित होने वाले श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी दर 192 रुपए एवं मेट को 206 रुपए प्रति दिवस की बढ़ोतरी की गई है। पूर्व में नरेगा योजना में नियोजित होने वाले श्रमिकों को न्यूनतम मजूदरी 181 एवं मेट को 193 रुपए की दरों से भुगतान किया जा रहा था।
Hindi News / Ajmer / नरेगा में काम करने वाले लाखों मजदूरों के लिए खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर