पठान ने बताया कि दरगाह कमेटी ने अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी से 5 करोड़ के बजट की मांग की है। नकवी ने वित्त मंत्रालय को पत्र भेजा है। उम्मीद है कि इसी साल यह बजट मिल जाएगा। इसी तरह राज्य सरकार से भी विशेष बजट की मांग की गई है।
Ajmer dargah news : ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स से पहले दरगाह में दो गेट चौड़े कर दिए जाएंगे। साथ ही दरगाह के नजदीक सोलहखम्बा में बन रहे शौचालयों का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। दरगाह कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में यह दावा किया गया है।
अजमेर•Jan 29, 2020 / 01:29 am•
युगलेश कुमार शर्मा
Ajmer Dargah News : उर्स से पहले चौड़े होंगे गेट, शौचालय निर्माण भी जल्द
Hindi News / Ajmer / Ajmer Dargah News : उर्स से पहले चौड़े होंगे गेट, शौचालय निर्माण भी जल्द