कब-कब लगा फ्यूल सरचार्ज
जून में 35 पैसे फ्यूल सरचार्ज अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 28 जून को आदेश जारी कर वित्तीय वर्ष के जनवरी 2019 से मार्च 2019 तक उपभोग में ली गई बिजली पर 35 पैसे प्रति यूनिट के रूप में फ्यूल सरचार्ज लगाया था। उपभोक्ता के आगामी दो बिलों में यह राशि जोडक़र भेजी गई। इससे उपभोक्ताओं पर करीब 135 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
अगस्त में 5 पैसे स्पेशल फ्यूल सरचार्ज
28 अगस्त 2019 को आदेश जारी कर अप्रेल 2018 से जून 2018 के बिजली उपभोग पर 1.80 पैसे स्पेशल फ्यूल सरचार्ज प्रति यूनिट लगाया गया। उपभोक्ता पर एक साथ भार नहीं पड़े इसके लिए प्रति यूनिट 5 पैसे निर्धारित करते हुए 36 महीनों में यह राशि वसूल की जाएगी। सितम्बर महीने के बिल में यह 5 पैसे की राशि जुडक़र आएगी। इससे निगम को 700 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।