कोरोना से बचने के लिए जारी निर्देशों के अनुसार कुछ कार्य नही करने के लिए कहा गया है। इनमें अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं। यदि आपको खांसी और बुखार का अनुभव हो रहा है, तो किसी के साथ निकट संपर्क न रखें। अपनी आंखें,नाक और मुंह स्पर्श न करें,अपने हाथों की हथेलियों में छींके या खांसी न करें। पब्लिक में थूके नहीं, अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। विशेष रूप से किसी भी कोरोना प्रभावित क्षेत्र में। बड़े समारोहों में भाग न लें। जिससे कैंटीन में समूहों में बैठना शामिल है, जिम,क्लब और भीड़ भाड़ वाली जगहों आदि पर न जाएं,अफवाह या दहशत न फैलाएं।
घर-घर सामग्री सप्लाई के लिए अनुमति जारी अजमेर. लॉकडाउन के दौरान घर घर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए विक्रेताओं को अनुमति प्रदान की गई है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि केसरगंज के विष्णु अग्रवाल 9829077661 की फर्म विपुल स्पाइसेज द्वारा क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में डोर टू डोर सप्लाई की जाएगी। वाहन चालक गोपाल गुर्जर, 9829854413 से इसके लिए सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार सीताराम बाजार की फर्म रामचरण कल्याण के सुनिल कुमार गोयल ,9414002321 क्लॉक टावर थाना केसरगंज क्षेत्र में डोर टू डोर सप्लाई करेंगे। इनके द्वारा सीताराम बाजार में ओजस गोयल ,9166454676, पहाडगंज में मेघराज गुर्जर ,9672124498, नगरा में पवन रावत ,9336494307, पाड़ी चन्द्रवरदायी नगर में आशीष गुप्ता ,7829807991, भगवानगंज में मेघराज मेघवंशी ,8875176465, मलूसर में रामेश्वरी देवी, पहाडग़ंज में विद्यादेवी,कंचन नगर दौराई में हंसराज बाकोलिया ,7023125176,मेहता बिल्डिंग केसरगंज में सुनील ,8890782679 के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी।