scriptएलिवेटेड रोड का गर्डर किया सीधा, लगाए क्रॉस ब्रेसिंग | Elevated road girder straightened, cross bracing installed | Patrika News
अजमेर

एलिवेटेड रोड का गर्डर किया सीधा, लगाए क्रॉस ब्रेसिंग

आरएसआरडीसी के अभियंताओं की मौजूदगी में शुक्रवार को लोढ़ा धर्मशाला के सामने गर्डर के मध्य क्रॉस ब्रेसिंग लगाने का काम किया गया

अजमेरNov 05, 2022 / 11:56 pm

CP

एलिवेटेड रोड का गर्डर किया सीधा, लगाए क्रॉस ब्रेसिंग

एलिवेटेड रोड का गर्डर किया सीधा, लगाए क्रॉस ब्रेसिंग


अजमेर. स्मार्टसिटी के तहत शहर में बन रहे एलिवेटेड रोड के झुके गर्डर को सीधा करने के साथ दो गर्डर मध्य क्रॉस ब्रेसिंग लगाए गए हैं। गुरुवार रात्रि में गर्डर को सीधा करने के लिए दो क्रेन लगाकर कर्मचारियों ने चारों कोनों पर नट कसे।आरएसआरडीसी के अभियंताओं की मौजूदगी में शुक्रवार को लोढ़ा धर्मशाला के सामने गर्डर के मध्य क्रॉस ब्रेसिंग लगाने का काम किया गया। दूसरे छोर के अंतिम गर्डर पर भी क्रॉस ब्रेसिंग लगाकर उन्हें मजबूत किया गया। संबंधित निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि आशीष शर्मा के अनुसार आरएसआऱडीसी के अधिकारियों के साथ स्मार्टसिटी के अधिकारियों ने बी मौका मुआयना किया। गर्डर सिर्फ बेरिंग से साइड में खिसका था।
00ब्यावर के युवक पर पुष्कर की होटल में दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज
पुष्कर. पुष्कर की होटल में नशीला पेय पिलाकर दिल्ली की युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी ब्यावर निवासी राहुल बल्दुआ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली निवासी पीडि़ता ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में घायल पिता की नौकरी चली जाने पर परिवार चलाने के लिए उसने अजमेर के एक स्पा सैलून में नौकरी करनी शुरू कर दी। स्पा में उसकी मुलाकात राहुल से हुई। जहां राहुल ने दोस्ती व प्यार का वास्ता देकर उसे फंसा लिया। राहुल उसे मंदिर दर्शन के बहाने पुष्कर लाया तथा देर रात होने पर दोनों एक होटल में ठहर गए। पीडि़ता ने अलग कमरा लेने को कहा तो राहुल मान गया तथा बाजार से कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। आरोप है कि राहुल ने नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा जुबान खोलने पर जान से मारने, दुष्कर्म करते विडियो वायरल करने की धमकी देकर डरा दिया। आरोपी ने उसका दो बार गर्भपात करा दिया। आरोपी राहुल ब्लैकमेल करते हुए उससे दो बार में 72 हजार व 70 हजार रुपए नकद ले चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Ajmer / एलिवेटेड रोड का गर्डर किया सीधा, लगाए क्रॉस ब्रेसिंग

ट्रेंडिंग वीडियो