scriptदिल्ली-अजमेर के बीच विद्युत ट्रेन 27 से | Electrical train between Delhi-Ajmer to 27 | Patrika News
अजमेर

दिल्ली-अजमेर के बीच विद्युत ट्रेन 27 से

अजमेर से 28 जुलाई को रवाना होगी स्पेशल जनशताब्दी, कोरोना महामारी के बीच ट्रेन संचालन से यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे के निर्णय का कई लोगों ने किया स्वागत

अजमेरJul 24, 2020 / 11:24 pm

suresh bharti

दिल्ली-अजमेर के बीच विद्युत ट्रेन 27 से

दिल्ली-अजमेर के बीच विद्युत ट्रेन 27 से

अजमेर. दिल्ली सरायराोहिल्ला- अजमेर के बीच अब बिजली से ट्रेन चलेगी। पहली गाड़ी 27 जुलाई को दिल्ली सरायराोहिल्ला से रवाना होगी। अजमेर से यही ट्रेन 28 जुलाई को रवाना होगी। अजमेर- दिल्ली सरायराोहिल्ला के बीच फिलहाल स्पेशल जन शताब्दी ट्रेन चल रही है। इसी गाड़ी को बिजली के इंजन से संचालित किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक नवीनकुमार परसुरामका ने बताया कि अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच रेलवे लाइन को विद्युतीकृत करने का कार्य पूरा हो चुका है। 27 जुलाई से इस मार्ग पर चल रही जनशताब्दी ट्रेन को बिजली के इंजन से चलाने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस गाड़ी के मौजूदा समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
ट्रेन नंबर 02066 दिल्ली सरायराोहिल्ला- अजमेर स्पेशल जन शताब्दी दोपहर सवा चार बजे दिल्ली से रवाना हाोकर रा_ि 10.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02065 अजमेर-दिल्ली-सरायराोहिल्ल स्पेशल जनशताब्दी 28 जुलाई से बिजली कके इंजन से सुबह 5.40 बजे रवाना हाोकर सुबह 11.35 बजे दिल्ली सरायराोहिल्ला पहुंचेगी।
यह होंगे ठहराव

किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनोल, रेवाड़ी, गुडग़ांव, दिल्ली कैंट

Hindi News / Ajmer / दिल्ली-अजमेर के बीच विद्युत ट्रेन 27 से

ट्रेंडिंग वीडियो