सूफिज्म को लेकर दरगाह दीवान की धारणाएं व विचार प्रशंसनीय
दरगाह दीवान से मुलाकात के बाद देवनानी ने कहा कि सूफिज्म को लेकर दरगाह दीवान की धारणाएं व विचार प्रशंसनीय हैं। उन्होंने गो हत्या, कश्मीर जैसे मुद्दे पर जो बेबाक बयान दिए हैं, वे समसामयिक हैं। देवनानी पहली बार इस तरह दरगाह दीवान से मिलने उनकी हवेली पर पहुंचे। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही। गौरतलब है कि राजस्थान में करीब पांच महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
अजमेर। तेलंगाना से आने वाले जायरीन के लिए अजमेर में कोटड़ा योजना में तेलंगाना हाउस रुबात का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 1500 नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अजमेर आएंगे। सूत्रों के अनुसार तेलंगाना से 1500 लोग 25 जून को विशेष ट्रेन से रवाना होंगे और 27 जून को मुख्यमंत्री राव तेलंगाना हाउस की नींव रखेंगे। हालांकि फिलहाल अधिकृत कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन को नहीं मिला है।