अजमेर

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी की अजमेर दरगाह दीवान से खास मुलाकात बनी चर्चा, आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे लोग

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने की दरगाह दीवान से खास मुलाकात, आगामी चुनावों के मद्दे नजर राजनीतिक महकमे में हलचल
 

अजमेरJun 20, 2018 / 03:44 pm

Nidhi Mishra

education minister devnani met Ajmer dargah deewan

अजमेर। भाजपा के महासम्पर्क अभियान के तहत शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी मंगलवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन से उनकी हवेली पर जाकर मिले। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई गई योजनाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही भाजपा की ओर से चलाई गई योजनाओं से संबंधित सामग्री भी दरगाह दीवान को भेंट की। अभियान के तहत देवनानी सीआरपीएफ के डीआईजी एस एस शेखावत से भी मिले।
 


सूफिज्म को लेकर दरगाह दीवान की धारणाएं व विचार प्रशंसनीय
दरगाह दीवान से मुलाकात के बाद देवनानी ने कहा कि सूफिज्म को लेकर दरगाह दीवान की धारणाएं व विचार प्रशंसनीय हैं। उन्होंने गो हत्या, कश्मीर जैसे मुद्दे पर जो बेबाक बयान दिए हैं, वे समसामयिक हैं। देवनानी पहली बार इस तरह दरगाह दीवान से मिलने उनकी हवेली पर पहुंचे। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही। गौरतलब है कि राजस्थान में करीब पांच महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
 

 

 

1500 लोगों के साथ अजमेर आएंगे तेलंगाना के सीएम
अजमेर। तेलंगाना से आने वाले जायरीन के लिए अजमेर में कोटड़ा योजना में तेलंगाना हाउस रुबात का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 1500 नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अजमेर आएंगे। सूत्रों के अनुसार तेलंगाना से 1500 लोग 25 जून को विशेष ट्रेन से रवाना होंगे और 27 जून को मुख्यमंत्री राव तेलंगाना हाउस की नींव रखेंगे। हालांकि फिलहाल अधिकृत कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन को नहीं मिला है।
 

 

 

हैदराबाद से ख्वाजा साहब की दरगाह जियारत के लिए काफी लोग आते हैं। उर्स के दौरान भी हैदराबाद से स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। इसे देखते हुए तेलंगाना सीएम ने यह मन्नत मांगी थी कि तेलंगाना बनने के बाद अजमेर में गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। इसी के तहत पिछले दिनों वहां के उपमुख्यमंत्री महमूद अली अजमेर आए थे। उन्होंने यहां कोटड़ा योजना में भी जमीन देखी थी। बताया जा रहा है कि कोटड़ा योजना की जमीन तेलंगाना सरकार को पसंद आई है।

Hindi News / Ajmer / शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी की अजमेर दरगाह दीवान से खास मुलाकात बनी चर्चा, आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.