Ajmer News – America : अंग्रेजी भाषा के वर्चस्व के इस युग में जहां भारत में राष्ट्रभाषा हिंदी उपेक्षा की शिकार है। वर्ष में सिर्फ एक बार हिंदी दिवस मना कर मातृभाषा की महत्ता का गुणगान कर लिया जाता है और बाकी पूरे साल इसे बिसरा दिया जाता है। भारत के जो सरकारी विभाग हिंदी पखवाड़े को केवल औपचारिकता मात्र मानते हैं उन्हें अमरीका स्थित भारतीय राजदूतावास के हिंदी प्रचार कार्यक्रम से सीख लेनी चाहिए।
अजमेर•Sep 14, 2019 / 03:08 am•
युगलेश कुमार शर्मा
अमरीका में हिंदी सिखा रहे अजमेर के डॉ. मोक्षराज
Hindi News / Ajmer / अमरीका में हिंदी सिखा रहे अजमेर के डॉ. मोक्षराज