scriptDiwali 2023: राजस्थान के इस जिले में दिवाली पर खेली जाती है अंगारों की होली, घास भैरू की सवारी की परंपरा आज भी जारी | Diwali 2023: Rajasthan Tradition Of Throwing Dangerous Burning Firecrackers At Each Other on Diwali, Ride Of Ghas Bhairu Came Out | Patrika News
अजमेर

Diwali 2023: राजस्थान के इस जिले में दिवाली पर खेली जाती है अंगारों की होली, घास भैरू की सवारी की परंपरा आज भी जारी

Diwali 2023: गोवर्धन पर केकड़ी में घास भैरू की सवारी निकाली जाती है। वर्षों से यह परंपरा कायम है। हालांकि इस बार ग्रहों और तिथि मिति के चलते गोवर्धन पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा।

अजमेरNov 13, 2023 / 09:04 am

Nupur Sharma

rajasthan_tradition_diwali_celebrate.jpg

Diwali 2023: गोवर्धन पर केकड़ी में घास भैरू की सवारी निकाली जाती है। वर्षों से यह परंपरा कायम है। हालांकि इस बार ग्रहों और तिथि मिति के चलते गोवर्धन पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। घासभैरु की सवारी भी तिथि के हिसाब से मंगलवार को ही निकालने का निर्णय लिया गया है। माना जाता है कि इस दिन घास भैरू की प्रतिमा में 36 कोटी देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए इसकी परिक्रमा शहर में लगाई जाती है, जिससे क्षेत्र में खुशहाली रहे और महामारी से बचाव हो सके।

यह भी पढ़ें

Diwali 2023: बीकानेर में अनूठी रस्म, हर घर में जलाते है हिंडोळ



खतरनाक जलते पटाखे एक दूसरे पर फेंकने की कुप्रथा
हालांकि बीते कुछ सालों में इस सवारी के दौरान खतरनाक जलते पटाखे एक दूसरे पर फेंकने की कुप्रथा भी शुरू हो गई। जिसमें कई जने हर साल झुलसते हैं। पटाखे फेंकने की कुप्रथा को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैदी भी दिखाता है और हर साल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बड़े बड़े दावे भी करते हैं। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में गंगा जमुना, सीता गीता नामक खतरनाक पटाखे बेचने तथा जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है, जो इस बार भी लगाया गया है। मगर फिर भी ये पटाखे बड़ी मात्रा में यहां बेचे जाते हैं, जिससे उद्दंडी युवक घास भैरू की सवारी के दौरान ये खतरनाक जलते हुए पटाखे एक दूसरे पर फेंकते है। इसे नया नाम अंगारों की होली का भी दे दिया गया है। पहले घास भैरू के आगे आतिशबाजी की जाती थी। धीरे-धीरे लोग एक-दूसरे पर पटाखे फेंकने लगे। इस खतरनाक खेल में लोगों को इसकी बिल्कुल परवाह नहीं रहती कि उनके द्वारा फेंके गए जलते हुए पटाखे से जनहानि भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Diwali 2023: मां लक्ष्मी ने दिया सुख-समृदि्ध का आशीर्वाद, जमीन से लेकर आसमान तक फैला उजाला

सवारी निकालने की परंपरा 100 वर्ष से भी अधिक पुरानी
बताया जाता है कि घास भैरू की सवारी निकालने की परंपरा 100 वर्ष से अधिक पुरानी है। शहर के गणेश प्याऊ के समीप घास भैरू का शिलाखंड स्थापित हैं। यहीं से यह सवारी शुरू होती है, जो पुराने शहर में घूमती हुई वापस देर रात तक गणेश प्याऊ के समीप पहुंचती है। पहले घास भैरू के इस शिलाखंड को बैलों द्वारा खींचा जाता था, मगर बदलते वक्त के साथ परिस्थितियां भी बदल गईं। अब बैल नहीं मिलते तो लोग सवारी को अपने हाथों से खींचते हैं। पिछले ढाई दशक से इस परंपरा का रूप बदरंग होता चला गया। घास भैरव की सवारी में लोग एक-दूसरे पर जलते पटाखे फेंकते हैं। अंगारों का यह खेल रात के अंधेरे में होता है। घास भैरव की सवारी में अब शहर के लोग ही नहीं बल्कि आस-पास क्षेत्र के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में भाग लेने लगे हैं। इस कारण लोगों की संख्या भी काफी रहती हैं।

https://youtu.be/s7eh08o7fG8

Hindi News / Ajmer / Diwali 2023: राजस्थान के इस जिले में दिवाली पर खेली जाती है अंगारों की होली, घास भैरू की सवारी की परंपरा आज भी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो