अजमेर में पत्रकारों से बातचीत में देवनानी ने कहा कि सरकारी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों व एनएसएसए एनसीसी कैडेट्स को बरगलाकर रैली में ले जाने के लिए बसें लगाई गई। अजमेर के राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने तो रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरी तरह कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम किया। जीसीए के 100 से अधिक व्याख्याताओं व कार्मिकों को आकस्मिक अवकाश देकर जयपुर रैली में जाने के लिए मजबूर किया। अजमेर सहित प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज से भी विद्यार्थियों को रैली में ले जाया गया। देवनानी ने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं में आक्रोश तो है लेकिन मोदी के विरुद्ध ना होकर राज्य सरकार की नीतियों के विरुद्ध है। वहीं भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी पर जयपुर में राहुल गांधी की रैली को सफ ल बनाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया।