scriptCrime : पता पूछने के बहाने रोका और 50 तोले सोने के जेवर ले गए | Crime : Thug with woman in kishangarh | Patrika News
अजमेर

Crime : पता पूछने के बहाने रोका और 50 तोले सोने के जेवर ले गए

महिला को सम्मोहित कर दो युवकों ने की वारदात, मदनगंज थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, परिवार पर विपत्ति को दूर करने का दिया झांसा, दोनों युवकों ने जेवर लेने के बाद कहा कि पीछे मुडकर मत देखना, महिला जेवर देकर घर में आकर बैठ गई] दो घंटे बाद करीब 12.30 बजे सुध आने पर परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी

अजमेरJul 15, 2019 / 01:23 am

dinesh sharma

Crime : Thug with woman in kishangarh

Crime : पता पूछने के बहाने रोका और 50 तोले सोने के जेवर ले गए

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

अजमेर रोड स्थित आईसीआई बैंक की गली में रहने वाली एक महिला को दो युवकों ने सम्मोहित कर लिया और 50 तोला सोने के जेवर की ठगी कर रफूचक्कर हो गए। करीब दो घंटे बाद महिला ने मामले की जानकारी परिवार के लोगों को दी। सूचना पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी।
मदनगंज थाना पुलिस के अनुसार आईसीआईसी बैंक के पास वाली गली में रहने वाले निखिल छाबड़ा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां मंजू छाबड़ा (55) रविवार सुबह 9.30 बजे करीब सब्जी लेने के लिए मंडी जा रही थी। इस दौरान घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर दो युवक उसे खड़े मिले।
उन्होंने महिला को पता पूछने के बहाने से रोका। दोनों युवकों ने महिला से बातचीत के दौरान परिवार पर भारी विपत्ति आने से परेशान होने की बात कही। इस पर युवकों ने कहा कि कोई भी सोने की धातु लेकर आओ उसे अभिमंत्रित करके देंगे जिसे रखने से घर पर आई विपत्ति दूर हो जाएगी।
इस पर महिला 10.30 बजे घर के अंदर गई और अलमारी में रखे सारे सोने के जेवर लाकर दोनों युवकों को सौंप दिए। इसमें छह सोने के सैट, चार सोने की चूडिय़ां, तीन सोने की लोंग, एक सोने का पैंडल, तीन सोने की अंगूठी और एक मंगलसूत्र सहित करीब 50 तोला सोने के जेवर बताए जा रहे हैं।
इनकी कीमत 15 से 20 लाख के बीच बताई जा रही है। दोनों युवकों ने जेवर लेने के बाद कहा कि पीछे मुडकर मत देखना। महिला जेवर देकर घर में आकर बैठ गई। दो घंटे बाद करीब 12.30 बजे सुध आने पर परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी।
इसकी जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने दोनों युवकों को खोजने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और महिला से जानकारी ली। पुलिस ने सैनी नर्सिंगहोम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
उसमें दोनों युवक महिला से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

READ MORE : घोर कलयुग! पिता कर रहा सौतेली बेटियों से अश्लील हरकतें
घर में चल रहा धार्मिक कार्यक्रम

घर में भजन-कीर्तन चल रहे थे। ठगी के बाद पीडि़ता मंजू छाबड़ा भी आकर वहां पर चुपचाप बैठक गई। धार्मिक कार्यक्रम के चलते किसी को अलमारी आदि खोलने, उनके वापस जाने और जेवर देकर वापस आने पर भी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। करीब दो घंटे बाद उन्होंने मामले की जानकारी परिवार के लोगों को दी।
लॉकर में रखने थे जेवर

परिवार के लोगों ने बताया कि गत दिनों लॉकर से जेवर निकालकर लाए थे। इसमें परिवार के अन्य लोगों के भी जेवर शामिल थे। उन्हें शनिवार को लॉकर में रखना था, लेकिन अवकाश होने के कारण लॉकर में नहीं रख सके।
READ MORE : अजमेर के इस ठग के शिकार लोगों का आंकड़ा 9 से 20 तक पहुंचा

छह माह पहले भी हुई थी ठगी

उक्त गली के बाहर ही करीब छह माह पहले भी एक महिला के साथ करीब तीन लाख रुपए की ठगी हुई थी। उसके भी आज तक कोई पता नहीं चला है।
अजमेर रोड पर रहने वाली मंजू छाबड़ा के साथ दो युवकों ने सम्मोहित कर ठगी कर सोने के जेवर ले गए। सीसीटीवी फुटेज निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजेन्द्र खंडेलवाल, सीआई, मदनगंज थाना किशनगढ़

Hindi News / Ajmer / Crime : पता पूछने के बहाने रोका और 50 तोले सोने के जेवर ले गए

ट्रेंडिंग वीडियो