मसाला चौक में एक साथ 80-100 लोग बैठ सकेंगे, उनके बठैने के लिए पत्थर की कुर्सियां लगाई जाएंगी। पौधे लगा कर हरियाली भी विकसित की जाएगी। हाइजिनिक माहौल में खाद्य पदार्थ तैयार होंगे तथा लोग शुकून से इनका लुत्फ उठा सकेंगे। यहां उन्हें वाहन पार्किग की सुविधा भी मिलेगी।
रिकॉर्ड रखने के लिए आलमारी बनाने के निर्देश
एडीए आयुक्त ने किया निरीक्षण अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव अग्रवाल ने गुरुवार को प्राधिकरण सचिव किशोर कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होनें अधिकारियों-कर्मचारियों को जोनवार बैठने के निर्देश दिए। इस दौरान रिकॉर्ड रखने की समस्या समाने आने पर उन्होनें अभियंताओं को आलमारी निर्माण के निर्देश दिए। आयुक्त ने अपने कक्ष में सभा अधिकारियों व कर्मचारियों से नई व्यवस्था को लेकर चर्चा की तथा नई व्यवस्था के अनुसार कार्य के निर्देश दिए।