scriptकुदिन्ना पहुंचे कलक्टर-एसपी, मृतक बालकों के परिजन को बंधाया ढांढस | Collector-SP reached Kudinna, consoled the relatives of the deceased | Patrika News
अजमेर

कुदिन्ना पहुंचे कलक्टर-एसपी, मृतक बालकों के परिजन को बंधाया ढांढस

– आर्थिक सहयोग का प्रस्ताव तैयार, प्रत्येक परिवार को दी जाएगी पांच लाख की सहायता
उपखंड के डांग क्षेत्र कुदिन्ना में रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत के आगोश में समाए तीन बालकों के परिजनों से ढांढ़स बंधाने के लिए सोमवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत कुदिन्ना पहुंचे।

अजमेरJul 13, 2021 / 01:14 am

Dilip

कुदिन्ना पहुंचे कलक्टर-एसपी, मृतक बालकों के परिजन को बंधाया ढांढस

कुदिन्ना पहुंचे कलक्टर-एसपी, मृतक बालकों के परिजन को बंधाया ढांढस

बाड़ी. उपखंड के डांग क्षेत्र कुदिन्ना में रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत के आगोश में समाए तीन बालकों के परिजनों से ढांढ़स बंधाने के लिए सोमवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत कुदिन्ना पहुंचे।
गौरतलब है कि आकाशीय बिजली से जंगल में पशुओं को चराने गए दो सगे भाइयों सहित तीन बालकों की मौत हो गई थी। प्रकृति के इस प्रकोप के बाद उक्त घटना को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने गांव कूदिन्ना पहुंच मृतक बालकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी का परिवार सामना कर सके।
जिला कलक्टर इस दौरान ग्रामीणों से मिले उनकी समस्याओं को जाना और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान कलक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल के साथ उपखंड स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर राकेश जयसवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली का शिकार बने गांव के तीन बालकों के पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता का प्रस्ताव बनकर तैयार हो गया है। सरकार की ओर से चार लाख और मुख्यमंत्री कोष से एक लाख की सहायता दी जाएगी। ऐसे में तीनों बालकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का आर्थिक सम्बल प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुदिन्ना गांव में रविवार की शाम वज्रपात से अतर सिंह के पुत्र लवकुश और रामवीर के पुत्र विपिन और गोलू की पशु चराने के दौरान दीवार के सहारे खड़े होने पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई थी। घटना के बाद से गांव में शोक छाया है। हर घर खामोश है।

Hindi News / Ajmer / कुदिन्ना पहुंचे कलक्टर-एसपी, मृतक बालकों के परिजन को बंधाया ढांढस

ट्रेंडिंग वीडियो