डॉ.ओला के अनुसार स्टेट टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में चर्चा के दौरान यह समस्या सामने आई थी। राज्य के 34 चिकित्सा संस्थानों में विद्युत व्यवस्था 8 घंटे से कम है तथा कुछ संस्थानों पर थ्री फेज विद्युत कनेक्शन के कारण विद्युत आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। कोल्ड चेन प्वाइंट के संचालन के लिए प्रतिदिन न्यूनतम 8 घंटे विद्युत आपूर्ति आवश्यक है। जो फिलहाल नहीं है। ऊर्जा सचिव सभी डिस्कॉम एमडी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यहां आ रही बाधा अजमेर डिस्कॉम: अजमेर के केकड़ी ब्लॉक के देवगांव, धूंधरी, मेहरूकलां। नागौर के पीपासर, प्रतापगढ़ के पहाड़ा, उदयपुर के गिरवा ब्लॉक के अलसीगढ़-3, छंदवादा-3, लकाड़वास तथा बडग़ांव ब्लॉक। खेरवाड़ा ब्लॉक के सरेड़ा, रिषभदेव ब्लॉक के सागवाड़ा तथा सलूंबर ब्लॉक के बरोरा-5।
जयपुर डिस्कॉम अलवर के बालेटा व निकेच। भरतपुर के ललीता मूंडिया, सेमका-कांमा, बिलोंद-कामां, घाटा-कामां, विजयंग, जाटमासी। धौलपुर के दोनारी, गोपालपुरा। करौली के करसोली,कंचनपुर व फतेहपुर। कोटा के यूपीएचसी नयागांव व निमोदा। सवाईमाधोपुर के तलवाड़ा। टोंक जिले के टोंक ब्लॉक के देवपुरा-4।
जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर डिस्कॉम के तहत आने वाले बांरा के छबड़ा ब्लॉक के पाली । पाली के ककराडी,असारलाई। सिरोही के भूला। read more:
नाम हस्तांतरण,अवधि विस्तार के नियमों में बदलाव