राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षार्थी ने किया फर्जीवाड़ा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सब इंस्पेक्टर का परिणाम जारी
बीती 23 जनवरी से 30 मई तक आयोग ने 9 चरणों में सब इंस्पेक्टर भर्ती के साक्षात्कार कराए। इसका परिणाम भी जारी हो चुका है।
रहेगा कड़ा मुकाबला
988 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। एक पद पर दो अभ्यर्थियों के बीच टक्कर होगी। विशेषतौर पर सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के कट ऑफ मार्क्स 314 रहे हैं। तीन वर्गों के अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा।
कब-कब कितने अभ्यर्थी पास…
●आरएएस 2018 : 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर दो अभ्यर्थी
●आरएएस 2016 : 725 पदों की एवज में 1792 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर ढाई गुना अभ्यर्थी
●आरएएस 2013 : 990 पदों की एवज में 6629 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर साढ़े छह गुना अभ्यर्थी
●2014 में निरस्त करने के बाद दोबारा कराई गई थी परीक्षा)
●आरएएस 2012 : 1106 पदों की एवज में 3165 अभ्यर्थी हुए थे पास : एक पद पर ढाई गुना अभ्यर्थी