scriptRas Exam के इंटरव्यू डेट की तैयारी शुरू, 988 पदों के लिए होगा चयन, जानिए क्या है तारीख | Big update Of RPSC Regarding RAS Recruitment Exam, 988 Posts Will Be Interviewed On This Time | Patrika News
अजमेर

Ras Exam के इंटरव्यू डेट की तैयारी शुरू, 988 पदों के लिए होगा चयन, जानिए क्या है तारीख

Ras Exam Interview Date: राज्य की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के साक्षात्कार की तैयारी शुरू हो गई है।

अजमेरJun 18, 2023 / 03:39 pm

Nupur Sharma

photo_2023-06-18_15-34-59.jpg

अजमेर। Ras Exam Interview Date: राज्य की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के साक्षात्कार की तैयारी शुरू हो गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर सकता है।


यह भी पढ़ें

नौकरशाही में फिर फेरबदल, 11 आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले, तीन को अतिरिक्त कार्यभार

आयोग ने 988 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 20 और 21 मार्च को आरएएस मेंस परीक्षा-2021 कराई थी। इनमें आरएएस के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पद शामिल हैं। आयोग ने बीते साल 30 अगस्त को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में कुल पदों की एवज में 2174 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण घोषित कर दिया। परिणाम आए 9 महीने बीत चुके हैं। अब तक साक्षात्कार नहीं कराए गए हैं।


यह भी पढ़ें

राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षार्थी ने किया फर्जीवाड़ा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सब इंस्पेक्टर का परिणाम जारी
बीती 23 जनवरी से 30 मई तक आयोग ने 9 चरणों में सब इंस्पेक्टर भर्ती के साक्षात्कार कराए। इसका परिणाम भी जारी हो चुका है।

रहेगा कड़ा मुकाबला
988 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। एक पद पर दो अभ्यर्थियों के बीच टक्कर होगी। विशेषतौर पर सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के कट ऑफ मार्क्स 314 रहे हैं। तीन वर्गों के अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा।

कब-कब कितने अभ्यर्थी पास…
●आरएएस 2018 : 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर दो अभ्यर्थी
●आरएएस 2016 : 725 पदों की एवज में 1792 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर ढाई गुना अभ्यर्थी
●आरएएस 2013 : 990 पदों की एवज में 6629 अभ्यर्थी हुए थे पास। एक पद पर साढ़े छह गुना अभ्यर्थी
●2014 में निरस्त करने के बाद दोबारा कराई गई थी परीक्षा)
●आरएएस 2012 : 1106 पदों की एवज में 3165 अभ्यर्थी हुए थे पास : एक पद पर ढाई गुना अभ्यर्थी

https://youtu.be/si9UaPiVDXA

Hindi News / Ajmer / Ras Exam के इंटरव्यू डेट की तैयारी शुरू, 988 पदों के लिए होगा चयन, जानिए क्या है तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो