रंगों के पहाड़, पिचाकारियों की फूंहार – रंगों के त्यौहार होली के करीब आने के साथ बाजार रंगों और पिचकारियों की दुकानें सजने लग गई है।
अजमेर•Feb 22, 2018 / 03:01 pm•
सोनम
रंगों के त्यौहार होली के करीब आने के साथ बाजार रंगों और पिचकारियों की दुकानें सजने लग गई है। बाजार में भिन्न-भिन्न तरह के रंग और पिचकारियां बच्चों को लुभाने के लिए तैयार है। इस बार रंग बरसाने वाला पटाखा एक दम नया है। इससे लोगों की होली पर पटाखे जलाने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। पिचकारियों मेंं बच्चों के लिए बाहुबली की पिचकारी नया आकर्षण है। बाहुबली का धनुष भी खूब लुभा रहा है। छोटा भीम और डोरेमॉन भी पिचारियों के रूप में बच्चों पर फुहार करने के लिए तैयार है
Hindi News / Ajmer / कहीं रंगों के सजे पहाड़ तो कहीं बाहुबली,छोटा भीम ओर डोरेमॉन बच्चों पर फुहार करने को तैयार