आवेदन में संशोधन का विकल्प आयोग पहली मर्तबा ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का विकल्प भी देगा। ऑनलाइन आवेदन सबमिट होने के बाद आयोग आवेदक को नाम, जन्म तिथि, विषय एवं वर्ग की जानकारी एसएमएस से भेजेगा। एसएमएस से प्राप्त जानकारी में विसंगति होने पर अभ्यर्थी 300 रुपए देकर आवेदन की अवधि एवं ऑवेदन पत्र प्राप्ति के बाद दस दिन की अवधि में संशोधन कर सकेगा।
वर्गीकरण के लिए भेजी हैं अभ्यर्थनाएं
कार्मिक विभाग ने आयोग को फरवरी-मार्च में सात विभागों की अभ्यर्थनाएं भेजी थीं। आयोग ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) पदों के परीक्षण के लिए अभ्यर्थनाएं वापस भेजी थीं। लेकिन फिलहाल सरकार और कार्मिक विभाग से कोई सूचना नहीं मिली है।