scriptAjmer Urs 2020: ख्वाजा की नगरी में हर तरफ जन्नत सा नूर… | Ajmer Urs 2020: Tradition and ceremony in Garib Nawaz Urs | Patrika News
अजमेर

Ajmer Urs 2020: ख्वाजा की नगरी में हर तरफ जन्नत सा नूर…

दरगाह कमेटी और अंजुमन पदाधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।

अजमेरMar 02, 2020 / 08:33 am

raktim tiwari

ajmer urs

ajmer urs

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन अजमेर पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर जायरीन के लिए तमाम बंदोबस्त किए गए हैं। दरगाह कमेटी और अंजुमन पदाधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
ये हैं मान्यताएं
दरगाह में खत, धागे ताले बांध कर लगाई जाती है अर्जियां
संतान की दुआ कबूल होने पर बच्चों को तौल कर उतारी जाती है मन्नत
किसी कारण हज पर नहीं जाने वाले जायरीन जन्नती दरवाजे से गुजर कर करते हैं जियारत
चारयारी स्थित शक्कर शाह बाबा के मजार पर पेश करते हैं शक्कर
यह भी पढ़ें

सांसद दीयाकुमारी बोली : ब्यावर-गोमती फोरलेन की टेंडर प्रक्रिया में नहीं होगी देरी


आपकी यूं कर रहे सुरक्षा
पुलिस के 5 हजार जवान और पुलिस कमांडो
घूघरा, पुष्कर-बीकानेर बाइपास, तबीजी और आदर्श नगर पर अस्थाई चौकी

वारदात-हादसा होने पर यहां दे सूचना
पुलिस कंट्रोल रूम-0145: 2629166
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के नंबर-0145-2624808
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नंबर-0145-2629910
उर्स मेला मजिस्ट्रेट-0145-2627300
अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट-0145-2422517
सहायक मेला मजिस्ट्रेट-0145-2627143
यह भी पढ़ें

एडीए में -जेडीए की तर्ज पर होगा काम, पता चलेगा कहां रुकी है फाइल

ये हैं दरगाह के आसपास के थाने
दरगाह थाना-0145-2632705
गंज थाना-0145-2627301
सदर कोतवाली-0145-2627036
क्लाक टावर-0145-2627885

यह भी पढ़ें

अजमेर ग्रामीण में पंचायतों के चुनाव 15 मार्च को

कहीं दिक्कत हो तो ये मददगार
-सुरक्षा में तैनात पुलिस से करें पूछताछ
-जिला प्रशासन का मोबाइल एप
-लंगरखाना गली स्थित दरगाह कमेटी कार्यालय
-देहली गेट पुलिस चौकी
जियारत के दौरान रखें यह ध्यान

-दरगाह कमेटी और प्रशासनिक क्लाक रूम में रखें समान
-धातु या कांच की वस्तु नहीं ले जाएं दरगाह में
-भीड़ में जेबकतरों-मोबाइल स्नैचर्स से रहें सावधान
-लूट, चोरी या अप्रिय वारदात होने पर तुरन्त दें पुलिस को सूचना
-दरगाह परिसर और वांछित स्थानों पर पुलिस चैकिंग में करें सहयोग
-पुलिस और प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर करें वाहनों की पार्र्किंग
-करें नियमों और कानून व्यवस्था की पालना
बोले दरगाह दीवान..हिंसा से बढ़ा रही लोगों में अलगाव एवं अकेलापन

अजमेर. देश में बढ़ती हिंसक वारदात चिंताजनक है। इससे लोग सामाजिक अलगाव एवं अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सूफीवाद की प्रेम, भाईचारे और शांति के संदेश को आत्मसात करना चाहिए। यह बात दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कही।
दरगाह स्थित खानकाह देश की दरगाहों के सज्जादानशीन और धर्म प्रमुखों की वार्षिक सभा में उन्होंने कहा कि शांति के माहौल को कमजोर करने वाली किसी भी चीज का इस्लाम में स्थान नहीं है। हिंसा से समस्या का समाधान मुश्किल है। राजनीतिक स्वार्थ के चलते कुछ ताकतें समाज को खतरों का भय दिखाकर देश में अशांति फैलाना चाहती हैं।
अपनाएं सूफी शिक्षाएं

उन्हें अशांति फैलाने वाले नेताओं और अनर्गल बयानबाजी देने वाले धार्मिक प्रमुखों से बचना चाहिए। दरगाह दीवान ने कहा कि सूफी-संतों के इस्लामी सन्देश में परस्पर सौहार्द और भाईचारे का जिक्र है। देश में कई दरगाह की देख रेख गैर मुस्लिम कर रहे हैं। यह सूफीमत की समृद्ध परम्परा का परिचायक है। इस दौरान बरेली के शाह हसनी मियां नियाजी, गुलबर्गा के मोहम्मद शब्बीरूल हसन, दिल्ली के अहमद निजामी, हलकट्टा के सैयद तुराब अली हल, चटगांव के सैयद बदरूद्दीन सहित भागलपुर, गंगोह शरीफ , कलियर दरगाह के सज्जादानशीन, नायब सज्जादानशीन मौजूद थे।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Urs 2020: ख्वाजा की नगरी में हर तरफ जन्नत सा नूर…

ट्रेंडिंग वीडियो