अजमेर

Ajmer Crime-राह चलती महिला से मोबाइल फोन लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

कामयाबी : सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को दबोचा, लूट का मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद

अजमेरJan 16, 2025 / 01:22 pm

manish Singh

क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस की गिरफ्त में आए वैशालीनगर में राह चलती महिला से लूट की वारदात अंजाम देने के आरोपी।

अजमेर(Ajmer News). क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस ने राह चलती महिला से झपट्टा मारकर मोबाइल और पर्स छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पड़ताल में जुटी है।
थानाप्रभारी अरविंदसिंह चारण ने बताया कि 14 जनवरी को वैशालीनगर क्षेत्र में महिला के साथ पेशा आई वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मेरे नेतृत्व में टीम गठित की। उन्होंने बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और बदमाशों की फोटो निकालकर मुखवीरों से सम्पर्क किया। पुलिस ने बदमाशों को वैशालीनगर राजीव कॉलोनी से दबोचा। पुलिस ने वैशालीनगर राजीव कॉलोनी निवासी सत्यनारायण मेहरा उर्फ बादल(20), पंचशी नगर बीपीएल क्वाटर पानी की टंकी के पास रहने वाले नितिन गोयर(20) व कैलाशपुरी मीरा स्कूल के पास रहने वाले जितेन्द्र उर्फ नेनूसिंह रावत(20) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है।

नशे की लत के लिए वारदात

चारण ने बताया कि बदमाश अपने नशे की लत को पूरी करने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर की गलियों में घूमते रहते हैं। और मौका पाकर महिलाओं और कमजोर राहगीर के मोबाइल फोन, पर्स समेत कीमती सामान छीनकर फरार हो जाते हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पड़ताल में जुटी है।

घर के सामने लूट की वारदात

चारण ने बताया कि वैशालीनगर फ्रेण्ड्स कॉलोनी निवासी राधा रूपानी ने 14 जनवरी को रिपोर्ट दी कि शाम 4 बजे वह चौरसियावास रोड पर मेडिकल से दवाई लेकर घर जा रही थी। जैसे ही वह घर पहुंची तो उसके पीछे मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए। उन्होंने उसके साथ मोबाइल फोन छीन लिया। उसने मोटरसाइकिल को देखा तो काले रंग की बाइक चला रहे युवक ने पीली रंग की जैकेट पहन रखी थी। पीछे बैठे युवक ने काली रंग की जैकेट पहन रखी थी। तीनों वारदात अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

टीम में यह थे शामिल

पुलिस कार्रवाई में क्रिश्चियन गंज थाने के हैडकांस्टेबल धर्मराज थोरी, सिलाही प्रेमराज व अभय कमांड सेंटर के सिपाही रामनिवास की विशेष भूमिका रही। वहीं टीम मे हैडकांस्टेबल अर्जुनराम, पुसाराम, नन्दकिशोर, सिपाही राजेन्द्र चौधरी, रामप्रताप, ओमप्रकाश शामिल थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / Ajmer Crime-राह चलती महिला से मोबाइल फोन लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.