अजमेर

अजमेर का रेड लाइट एरिया : 500 रुपए में जिस्म बेचने को मजबूर लड़कियां

यहां बजरंगगढ़ व सर्किट हाउस के नीचे 500 रुपए में जिस्म का सौदा होता है और नौसर घाटी से ठीक पहले पुष्कर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 200 रुपए में ऐसे लोगों को ठिकाना (हट) उपलब्ध कराया जाता है। राजस्थान पत्रिका के स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा हुआ है।

अजमेरDec 23, 2021 / 04:04 pm

युगलेश कुमार शर्मा

अजमेर का रेड लाइट एरिया : 500 रुपए में जिस्म बेचने को मजबूर लड़कियां

युगलेश शर्मा.
अजमेर. धार्मिक नगरी अजमेर (ajmer news) में पुलिस की नाक के नीचे देहव्यापार (prostitution)
का खेल जोरों पर चल रहा है। यहां दिन के उजाले में सरेराह कुछ महिलाएं और युवतियां जिस्म (body) का काला सौदा करती हैं। स्थानीय लोगों के बताए गए स्थान पर पत्रिका टीम पहुंची तो ऐसी महिलाओं और युवतियों में नजर आई ‘दिलेरीÓ भी चौंकाने वाली रही। उन्हें ना तो खुद की इज्जत की कोई परवाह थी और ना ही पुलिस का किसी तरह का कोई डर। शहर के थाना हल्कों में जुए की फड़ और अवैध शराब के ठिकानों पर ‘मुखबिरों की सूचना Óके आधार पर आए दिन दबिश देने वाली जिला पुलिस के लिए जिस्मफरोशी के धंधे की मुखबिरी नहीं होना भी कई सवाल खड़े करता है। जबकि चंद कदमों पर ही केसरबाग पुलिस (ajmer police) चौकी स्थित है। खास बात यह है कि पुष्कर रोड पर जो रेस्टोरेंट संचालक इन्हें जगह उपलब्ध करा रहा है वह भी पुलिस कार्रवाई को लेकर बेखौफ है।
दिनदहाड़े खुलेआम इशारे

बजरंगगढ़ और सर्किट हाउस के नीचे स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक के पास कुछ महिलाएं और युवतियां सुबह ही आकर खड़ी हो जाती हैं। यहां जैसे ही कोई बाइक या कार सवार रुकता है, यह उनकी तरफ इशारा करने लगती हैं। कोई इशारा नहीं समझे तो उसके पास जाकर पूछती हैं ‘चलना है क्या…पांच सौ रुपए लूंगी…।Ó इस दौरान किसी से सौदा पटा तो उसके साथ बैठकर पुष्कर रोड की तरफ निकल जाती हैं।

यूं हुआ खुलासा

देहव्यापार के इस अनैतिक धंधे का सच प्रशासन के सामने रखने के उद्देश्य से पत्रिका टीम पॉइंट पर पहुंची तो वहां सड़क पर कुछ महिलाएं और युवतियां खड़ी मिल गई। इनसे अलग-अलग बात की गई तो सभी ने 500 रुपए खुद के और 200 रुपए रेस्टोरेंट के वाले के बताए। शाम को चलने के प्रस्ताव पर उन्होंने रेस्टोरेंट पांच बजे बंद होना बताया।
पुलिस का कोई डर नहीं

पुष्कर रोड पर ठिकाना जानने के लिए एक युवती को कार में बैठाया गया। इस दौरान उससे कहा गया कि कुछ पैसे कम करो तो उसने कहा कि आप निश्चिंत रहो, पैसे बेकार नहीं जाएंगे। रेस्टोरेंट के पास जाकर जब उससे कहा गया कि यहां पुलिस का डर है तो उसका कहना था कि यहां किसी का कोई डर नहीं है। रेस्टोरेंट के बाहर युवती को कार से उतारे जाने पर वह भड़क गई और दो जनों के 1000 रुपए लेने पर अड़ गई। काफी जिद्द-बहस के बाद वह मौके से रुखसत हुई।
रेस्टोरेंट संचालक की इसी से कमाई

पुष्कर रोड पर युवती के बताए गए रेस्टोरेंट के आस-पास का माहौल देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देहव्यापार करने वाली महिलाओं और युवतियों की पूरी गैंग है। अधिकतर युवतियां इसी रेस्टोरेंट पर मनचलों को लेकर आती हैं। यह रेस्टोरेंट संचालक के लिए एक कमाई का जरिया बन चुका है। यहां पुलिस कार्रवाई का कोई भय नजर नहीं आया।
इनका कहना है

देहव्यापार चल रहा है तो इसकी जांच कर आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाएगी।

-विकास शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजमेर

Hindi News / Ajmer / अजमेर का रेड लाइट एरिया : 500 रुपए में जिस्म बेचने को मजबूर लड़कियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.