scriptAjmer Lok Sabha Seat Result 2024 : अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के भगीरथ चौधरी विजयी, कहा- कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम | Ajmer Lok Sabha Seat Result 2024 BJP Bhagirath Chaudhary wins Said result of hard work of workers | Patrika News
अजमेर

Ajmer Lok Sabha Seat Result 2024 : अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के भगीरथ चौधरी विजयी, कहा- कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम

Ajmer Lok Sabha Seat Result 2024 : राजस्थान की हॉट सीट अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा के भगीरथ चौधरी ने जीत दर्ज की है। भगीरथ चौधरी को 7,41,151 वोट मिले।

अजमेरJun 04, 2024 / 03:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Lok Sabha Seat Result 2024 BJP Bhagirath Chaudhary wins Said result of hard work of workers

भाजपा के भगीरथ चौधरी अजमेर लोकसभा सीट से जीते

Ajmer Lok Sabha Seat Result 2024 : राजस्थान की हॉट सीट अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा के भगीरथ चौधरी ने जीत दर्ज की है। भगीरथ चौधरी को 7,41,151 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को 4,13,685 वोट प्राप्त हुए। भगीरथ चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामचंद्र चौधरी को 3,27,466 वोटों से हरा दिया। अधिकारिक तौर पर अभी जीत की घोषणा नहीं की गई है। अजमेर में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों के बीच उत्सव का माहौल है। भागीरथ चौधरी ने अपनी जीत को लेकर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।

समर्थक खुशी से झूमे

अजमेर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। जीत का परिणाम आने के बाद उनके समर्थक खुशी से झूमने लगे। भागीरथ चौधरी के समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठाकर उनका मुंह मीठा कराया। अपनी जीत को लेकर भागीरथ चौधरी ने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, इसके लिए वे सभी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे। अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
यह भी पढ़े –

Dausa Lok Sabha Seat : दौसा से मुरारी लाल मीणा 45402 वोट से आगे, अब क्या करेंगे किरोड़ीलाल मीणा

अजमेर लोकसभा सीट के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव लड़े

इस चुनाव में 14 उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। भागीरथ चौधरी (भाजपा), रामचंद्र चौधरी (कांग्रेस), विश्राम बाबू (निर्दलीय), शाहबुद्दीन कुरैशी (नेशनल यूचर पार्टी), भंवरलाल सोनी (निर्दलीय), मुकेश गैना (भारतीय युवा जनएकता पार्टी), जितेंद्र बोयत (आजाद समाज पार्टी काशीराम), सत्यनारायण माली, सुरेंद्र सिंह राणावत, दयामोहन गर्ग, युसूफ, रामदेव (बसपा), रामलाल बोहरा (अखिल भारतीय आमजन पार्टी) प्रेमलता (निर्दलीय)।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Lok Sabha Seat Result 2024 : अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के भगीरथ चौधरी विजयी, कहा- कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो