Ajmer: झरनेश्वर, चामुण्डा व अम्बे माता के दर्शन आज से, बजरंगगढ़ हनुमानजी के दर्शन कुछ दिन बाद
निर्देशों का करना होगा पालन
अजमेर•Sep 07, 2020 / 12:17 am•
Amit
Ajmer: झरनेश्वर, चामुण्डा व अम्बे माता के दर्शन आज से, बजरंगगढ़ हनुमानजी के दर्शन कुछ दिन बाद
अजमेर. प्रदेश सरकार ने सोमवार से प्रदेश भर में धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति के साथ ही भक्त अब भगवान के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि दर्शन करने को लेकर विभिन्न मंदिर कमेटी, ट्रस्ट व मंदिर प्रबंधन एक गाइडलाइन जारी की गई थी। इस दौरान भक्तों के प्रसाद और फूल अर्पित करने पर पाबंदी रहेगी। उधर प्रख्यात हनुमान मंदिर बजरंगगढ़ के प्रबंधन ने १८ सितम्बर से मंदिर खोलने का फैसला लिया है। बजरंगगढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर में सुबह से भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में सुबह मंगला आरती होगी। महंत घनश्याम आचार्य ने बताया कि भक्त दो गज की दूरी रखकर गणेशजी के दर्शन कर सकेंगे। मराठा कालीन झरनेश्वर महादेव मंदिर सुबह से भक्तों के लिए खुल जाएगा। पुजारी बाबूलाल दाधीच के अनुसर सुबह मंगला आरती होगी और सांयकाल ७ बजे संध्या आरती होगी। चामुण्डा माता मंदिर सुबह ९ और सांयकाल ६.४५ पर आरती होगी। मेहंदी खोला माता मंदिर में सांयकाल ६.३० बजे आरती होगी। खाईलैण्ड राजराजेश्वर महादेव मंदिर सुबह व संध्याकालीन आरती होगी। कायस्थ मौहल्ला स्थित बीजासन माता मंदिर भी सोमवार से खुल जाएगा। संयुक्त सचिव विष्णु माथुर ने बताया कि सुबह पांच बजे मंदिर के गेट खोल दिए जाएंगे। श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने भक्तों से आपसी दूरी रखने का आह्वान किया है। होलीदड़ा स्थित सत्यानारायण मंदिर भी सोमवार से खुल जाएगा। अजयनगर स्थित सांई बाबा मंदिर के पट सुबह ६ खुलेंगे।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
दर्शन के दौरान भक्तों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य रहेगा। मंदिर में प्रसाद, फूल माला और पूजन सामग्री चढ़ाने पर पाबंदी रहेगी। उन्हें आपसी दूरी का भी ध्यान रखना होगा।
Hindi News / Ajmer / Ajmer: झरनेश्वर, चामुण्डा व अम्बे माता के दर्शन आज से, बजरंगगढ़ हनुमानजी के दर्शन कुछ दिन बाद