scriptLooteri Dulhan: आठ दिन की शादी… उसके बाद नशीला खाना, परिवार बेहोश तो ले गई पूरा माल | Ajmer: Four accused including Looteri Dulhan arrested in madanganj kishangarh | Patrika News
अजमेर

Looteri Dulhan: आठ दिन की शादी… उसके बाद नशीला खाना, परिवार बेहोश तो ले गई पूरा माल

मदनगंज-किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक से सितंबर 2024 में की थी शादी, परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर हुई थी फरार, लुटेरी दुल्हन समेत चार आरोपी गिरफ्तार

अजमेरJan 07, 2025 / 01:16 pm

pushpendra shekhawat

Looteri Dulhan
मदनगंज-किशनगढ़ के गांधीनगर थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। सीआई सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आरोपियों ने शादी के आठ दिन बाद परिवार को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर से नकदी व जेरावत पार कर लिए थे। पुलिस को आरोपियों की चार महीने से तलाश थी। लुटेरी दुल्हन की गैंग को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है।

इन्हें किया गिरफ्तार

गांधीनगर थाना पुलिस टीम ने जयपुर के बगरू क्षेत्र के गांव सवाई जयसिंहपुरा निवासी हरिलाल कुमावत (47), झारखंड के जिला लोहरदगा व हाल निवासी हरियाणा सुधा सिंह (27) व दिल्ली पश्चिम रघुवीर नगर टैगोर गार्डन के पास निवासी ऊषा गौतम जाटव (39), असम के जिला कर्बिग्लोंग पुलिस थाना अंजोकपानी के कायपानी क्षेत्र की गुंडा बस्ती निवासी बिरसा मुंडा आदिवासी (32) को गिरफ्तार किया।

यह है मामला

श्रीनगर रामपुरा बालाजी मंदिर के सामने लवेरा रोड निवासी पेशे से चालक धनराज वैष्णव ने 4 जनवरी को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 1 सितम्बर 2024 को भंवर पण्डित, हरिराम कुमावत, सुधा सिंह व बिरसा मुंडा ने उसकी शादी एक युवती से तय की। इसके बदले पीड़ित ने उन्हें एक लाख 80 हजार रुपए दिए। दोनों पक्षों के बीच लिखा पढ़ी भी की गई। शादी के आठ दिन बाद सुधा ने 8 सितम्बर की रात खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिससे पूरा परिवार गहरी नींद में सो गए। वहीं सुधा अपने साथियों के साथ मिलकर घर से नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई।

Hindi News / Ajmer / Looteri Dulhan: आठ दिन की शादी… उसके बाद नशीला खाना, परिवार बेहोश तो ले गई पूरा माल

ट्रेंडिंग वीडियो