scriptअजमेर डिस्कॉम ने पकड़ा उपकरणों को खुदबुर्द करने का मामला,तीन सहायक अभियंता सहित 6 निलम्बित | Ajmer Discom caught case of self-inflating equipment, 6 including thre | Patrika News
अजमेर

अजमेर डिस्कॉम ने पकड़ा उपकरणों को खुदबुर्द करने का मामला,तीन सहायक अभियंता सहित 6 निलम्बित

प्रबंध निदेशक वी एस भाटी के निर्देश पर हुई कार्यवाहीप्रतापगढ़ के दो सब डिवीजनों में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरOct 30, 2020 / 07:40 pm

bhupendra singh

Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने प्रतापगढ़ pratapgarh में स्टोर और सब डिवीजन में सामान में हेराफेरी का खुलासा हुआ है। तीन सहायक अभियंताओं assistant engineers और तीन कर्मचारियों ने सप्लाई फ र्म से सांठगांठ कर कनेक्शन देने के काम आने वाली सब स्टेशन सेट (एसएस सेट) equipmentमें हेराफेरी कर खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया। निगम को 10 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचाने के इस गम्भीर मामले फर्जीवाड़ा साबित होते ही प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सहायक भंडार नियंत्रक पी. सी. बुंदेला,कार्यवाहक सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह,कार्यवाहक सहायक अभियंता रविशंकर, दलोट स्टोर इंचार्ज दुर्गा लाल नागर,तकनीकी सहायक प्रतापगढ़ अभय सिंह राव,तकनीकी सहायक अरनोद मुकेश कसाना को निलंबित suspended कर दिया। फ र्म के खिलाफ भी एफ आईआर दर्ज कराई जा रही है।
एक सप्ताह से चल रही थी जांच

निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी को एक सप्ताह पूर्व सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ में विद्युत कनेक्शन देने के लिए काम आने वाले सामान में स्टोर और सब डिवीजनस्तर पर अनियमितताएं की जा रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक भाटी ने तुरंत अधीक्षण अभियंता मुकेश बाल्दी को जांच के आदेश दिए। बाल्दी एवं उप भंडार नियंत्रक मुकुल कुलश्रेष्ठ ने जांच की तो फ र्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
ऐसे हो रहा था फ र्जीवाड़े
निगम की मुख्यालय की टीम ने प्रतापगढ़ स्टोर में जांच शुरू की तो पता चला कि 137 एसएस सेट से भरा ट्रक सप्लाई देने वाली फर्म शान्वी प्लास्टिक प्रोडक्ट जयपुर से चला लेकिन इसकी प्रतापगढ़ के स्टोर में कोई एन्ट्री नहीं मिली। यहां तैनात सहायक भंडार नियंत्रक पी.सी.बुंदेला ने बताया कि ट्रक सीधे ही दलोट और अरनोद उपखंडों के सहायक अभियंता कार्यालयों में खाली करवा लिया गया है। इनमें 50 सेट अरनोद व 87 सेट दलोट में उतारे गए। जांच दल ने मौके पर जाकर देखा तो दोनों ही जगह सामान नही मिले। दलोट में दूसरी फ र्म के कुछ सेट मिले लेकिन शान्वी प्लास्टिक के सामान नहीं थे।
काम नहीं आई बहानेबाजी
जिम्मेदार सहायक अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने बहाना बनाया कि जयपुर से आए सेट फ ील्ड में अलॉट कर दिए गए। लेकिन वे जांचकर्ताओं को संतुष्ट नहीं कर सके। जब दबाव पड़ा तो सहायक नियंत्रक भंडार बुंदेला कार्यवाहक सहायक अभियंता अरनोद,नरेंद्र सिंह व कार्यवाहक सहायक अभियंता दलोट रविशंकर ने 25 अक्टूबर को फ र्म से सेट मिलने को बहाना बनाया लेकिन जांच में वे सेट भी दूसरी कंपनी के ही निकले।
फ र्म पर होगी एफ आईआर
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम का विशेष जांच दल यह देखेगा कि इस तरह का फ र्जीवाड़ा कब से चल रहा है। इसके साथ ही स्टोर से आवंटित उपकरणों का भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। फ र्म शान्वी प्लास्टिक जयपुर के खिलाफ भी एफ आईआर दर्ज कराई जाएगी। प्रतापगढ़ के मुख्य स्टोर की ऑडिट करवाई जाएगी।
भाई की फर्म करती है ठेकेदारी
निलम्बित हुए सहायक भंडार नियंत्रक पी.सी.बुंदेला के भाई की फर्म अजमेर डिस्काम के अजमेर सर्किल में ठेकेदारी करती है। बुंदेला पूर्व में दालोत सब डिवीजन का सहायक अभियंता भी रह चुका है। वह दो माह पूर्व ही सहाक भंडार नियंत्रक के पद पर लगा था। जयपुर से आए 135 एसएस सेट का आवंटन 10-15 सब डिविजनों को करना था लेकिन उसने दो सब डिवीजनों को ही यह आवंटन कर दिया गया।

Hindi News / Ajmer / अजमेर डिस्कॉम ने पकड़ा उपकरणों को खुदबुर्द करने का मामला,तीन सहायक अभियंता सहित 6 निलम्बित

ट्रेंडिंग वीडियो