पुलिस उपअधीक्षक (उत्तर) रूद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि शादी का झांसा देकर युवती का एक साल तक देह शोषण के आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक जनाना अस्पताल के पास अरावली होम्स निवासी रईस खान को गिरफ्तार कर लिया। शर्मा ने बताया कि पीडिता ने 15 अक्टूबर को क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी कि आरोपी रईस खान पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक है। वह लेब पर काम करती है। कामकाज के दौरान उसकी उससे पहचान हुई। आरोपी ने उसको प्रेमजाल में फांसकर शादी का झांसा दिया। आरोपी एक साल तक देह शोषण करता रहा। पीडि़ता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपी रईस ने उसके सोने के आभूषण व अन्य सामान भी हड़प लिया। आरोपी उसको जान से मारने की भी धमकी दी।
शादीशुदा है आरोपी रईस शर्मा ने बताया कि पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी रईस पहले से शादीशुदा है। जब पीडि़ता को उसकी पहली शादी का पता चला तो उसने उसका जिक्र किया तो आरोपी ने उसके साथ में मारपीट शुरू कर दी। इससे उसके कान का पर्दा फट गया। उसने पीडि़ता को अनुसूचित जाति का बताकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीडि़ता के इनकार पर आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस प्रकरण के तमाम पहलू पर गहनता से पड़ताल कर रही है।