मशीन से सफाई का काम तो शुरू कर दिया गया, लेकिन शहर की सड़कों की स्थिति को देखते हुए यह चुनौती पूर्ण कार्य है। क्षतिग्रस्त और अधिक गड्ढों वाली सड़कों पर मशीन से कार्य करना चुनौती भरा है। खुदाई की हुई सड़कों पर मशीन कार्य नहीं कर पाती है। वाहन बड़ा होने के कारण यह छोटी सड़कों पर नहीं चल सकेगी।
बिना ढके कचरा ले जाते हुए पकड़ा अजमेर. शहर में नियमों के विपरीत कचरा परिवहन ठेकेदार बिना ढके कचरे का परिवहन कर रहे हैं। रविवार को महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कचरा परिवहन का ऐसा ही मामला पकड़ा। महापौर जीसीए चौराहे पर सफाई मशीन का उद्घाटन करने के बाद वापस लौटने लगीं तो उन्हें एक डम्पर बिना ढके कचरा परिवहन करता दिखा। उन्होंने उसे रुकवाया और कार्रवाई के निर्देश दिए।