पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि मुखबिर ने सिविल लाइंस थानाप्रभारी लक्ष्मणराम चौधरी को केन्द्रीय बस स्टैंड में मंदिर के पास गुजरात के रजिस्ट्रेशन नम्बर की कार के पास दो कश्मीरी युवकों सहित सात जनों के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ की सूचना दी थी।
एसएचओ चौधरी ने एसआई लक्ष्मणसिंह, एएसआई रामनारायण, दीवान हरभानसिंह, रामजस, सिपाही पवन कुमार, भागचन्द, पूसाराम, विजेन्द्र सिंह, अजयकुमार, जोराराम व चालक युगल किशोर के साथ बस स्टैंड पसिर में खड़ी कार की घेराबंदी कर सातों संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी में बैग से 13 किलो 108 ग्राम चरस, 2 लाख रुपए नकद व कार जब्त की है। पुलिस ने आरोपितों को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया।