अहमदाबाद में 7वीं मंजिल पर आग, बालकनी में फंसी बाड़मेर की किशोरी की मौत
सर्वेश और अंकित घायल हो गए। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दोनों जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार जारी है। इधर, हादसे की सूचना मिलने ही जयपुर के मानसरोवर स्थित आस्था के घर में कोहराम मच गया। आस्था की मां सुधा गौतम, भाई व अन्य परिजन अजमेर पहुंचे। मोर्चरी के बाहर पहुंचते ही मां और भाई की रुलाई फूट पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बामुश्किल संभाला। पोस्टमार्टम के बाद परिजन व साथी छात्र-छात्राएं शव लेकर जयपुर रवाना हो गए।
बहन को ससुराल छोड़कर लौट था युवक, बीच रास्ते में हो गई मौत
आस्था का सिर कुचला, अंकित व सर्वेश उछलकर डिवाइडर पर गिरे
इस हादसे में वाहन का टायर आस्था गौतम के सिर से होकर निकल गया, जिससे उसका सिर कुचल गया। आस्था का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया। अंकित और सर्वेश उछलकर डिवाइडर पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, डीन छात्र कल्याण प्रो. शिव प्रसाद व अन्य अधिकारी-कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा आस्था का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के अनुसार आस्था, अंकित व सर्वेश ने कायड़ रोड, बैंक कॉलोनी में किराए पर कमरा ले रखा है।