राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) में कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग (costume design and dress making) शाखा और ब्यूटी कल्चर ब्रांच (Beauty culture) में रिक्त सीट (vacan seat) पर प्रवेश जारी हैं। प्राचार्य मधु गोयल के अनुसार आवेदन पत्र और शैक्षिक योग्यता संबंधित जानकारी तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्राएं 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगी। उन्हें 11 सिंतबर को सुबह 10 बजे कॉलेज में वांछित मूल दस्तावेज एवं 4275 रुपए शुल्क के साथ उपस्थिति देनी होगी।
सेमेस्टर और पूरक परीक्षाओं के टाइम टेबल को लेकर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) को फिर राजभवन (raj bhawan) जाना पड़ सकता है। दरअसल यहां ना कुलपति ना डीन कमेटी कार्यरत है। ऐसे में औपचारिक मंजूरी के लिए राजभवन को पत्रावली भेजनी पड़ सकती है। विश्वविद्यालय की बीए, बी.कॉम, बीएससी (पास/ऑनर्स), बीपीएड, बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी/बीए बीएड, बीसीए और अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण-कम नंबर आने पर पूरक योग्य घोषित किया गया है। ऐसे विद्यार्थियों से पूरक परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह (vice chancellor) के कामकाज पर रोक लगने से इस बार विश्वविद्यालय के समक्ष पेचीदा स्थिति बनी हुई है। वार्षिक परीक्षा (annual exam) की तरह पूरक और सेमेस्टर परीक्षाओं के टाइम टेबल, पेपर प्रिंटिंग और अन्य कार्य के लिए विश्वविद्यालय को राजभवन से मंजूरी लेनी पड़ सकती है। मालूम हो कि राजभवन द्वारा गठित डीन कमेटी का कामकाज छात्रसंघ चुनाव तक सीमित था।