अजमेर

अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन, कॉलेज गेट पर जड़ा ताला

विभिन्न अनियमितताओं को लेकर बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। साथ ही छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।

अजमेरSep 30, 2021 / 01:15 am

Dilip

अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन, कॉलेज गेट पर जड़ा ताला

बाड़ी. विभिन्न अनियमितताओं को लेकर बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। साथ ही छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना एसआई व प्राचार्य ने विद्यार्थियों के साथ वार्ता कर महाविद्यालय का ताला खुलवाया। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि राजकीय महाविद्यालय में कॉलेज प्रशासन उपस्थित नहीं मिलता। ना ही नियमित रूप से कार्यालय खोलते हैं। कॉलेज की छात्र एवं छात्राएं काम के लिए महाविद्यालय जाते हैं, वह काम समय पर पूरा नहीं होता। बिना काम हुए महाविद्यालय से वापस लौटना पड़ता है। जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राजकीय महाविद्यालय बाड़ी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि महाविद्यालय बाड़ी शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। इस समस्या को लेकर महाविद्यालय पर तालाबंदी की गई है। साथ ही छात्रसंघ की ओर से चेतावनी दी गई है कि कॉलेज में समय पर कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया तो व्यापक रूप से आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, काजल परमार, राजकुमार अंधाना, राहुल कौशल, नरेंद्र गौड, ऋषभ शर्मा, क्षमा शर्मा, मौसम पठान, राजीव, अनुराग कुशवाह व अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।

Hindi News / Ajmer / अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन, कॉलेज गेट पर जड़ा ताला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.