कहां कितने मामले पकड़े एमडी भाटी ने बताया कि डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक बांसवाड़ा जिले के अभियंताओं ने 123 विद्युत चोरी के मामले पकड़े जिन पर 17.60 लाख रुपए जुर्माना लगाया। नागौर में 104 मामलों में 26.24 लाख, उदयपुर में 48 मामलों में 6.64 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया। एमएंडपी विंग ने भी इस बार 7 व विजिलेंस विंग ने 6 जगह पर विद्युत चोरियां पकड़ी।
छीजत को 13 प्रतिशत पर लाना लक्ष्य प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी जिससे डिस्कॉम द्वारा निर्धारित उसके लक्ष्य 103 प्रतिशत राजस्व वसूली एवं 13 प्रतिशत तक विद्युत छीजत को कम करने को प्राप्त किया जा सके। सभी उपभोक्ता समय पर बिल जमा करवाएं।