अजमेर ग्रामीण में यह ग्राम पंचायतें अजमेर ग्रामीण में अरड़का, बबाइचा, बड़लिया, बीर, बुबानी, चाचियावास, दांता, गगवाना, गेगल, गोडिय़ावास, नरवर, पालरा, रामनेर की ढाणी, ऊंटड़ा, भूडोल, अजयसर, रसूलपुरा, सेंदरिया, नारेली, घूघरा, कायड़, माकड़वाली, हाथीखेड़ा, कायमपुरा, जाटली, तबीजी, हटूंडी, सराधना, सोमलपुर, दौराई, डूमांडा, देवनगर, कड़ैल, खोरी, तिलोरा, कानस, गनाहेड़ा, नांद, भांवता, मायापुर, बांसेली को शामिल किया है।
श्रीनगर में यह ग्राम पंचायतें श्रीनगर पंचायत समिति में श्रीनगर, तिलाना, तिहारी, कानाखेड़ी, कानपुरा, लवेरा, लोहरवाड़ा, मावसिया, ढाल, दिलवाड़ा, फारकिया, रामसर, साम्पोंदा, सनोद, देरांठू, भटियानी, झड़वासा, जिलावड़ा, नांदला, न्यारा, बाघसूरी, बिठूर, भवानीखेड़ा, राजगढ़, राजोसी शामिल है।
पीसांगन में यह ग्राम पंचायतें पीसांगन पंचायत समिति में गोविन्दगढ़, जसवंतपुरा, भगवानपुरा, पिचौलिया, रामपुरा डाबला, पीसांगन, पगारा, केसरपुरा मेवाडिय़ा, भटसूरी, करनोस, नागेलाव, अलीपुरा, गोला, जेठाना, कालेसरा, बुधवाड़ा, दांतड़ा, डोटियाना, मकरेड़ा, केसरपुरा, ब्रिक्चियावास, मांगलियावास, लामाना, लीड़ी शामिल है।
परिसीमन में पंचायत नहीं बनाने से रोष भिनाय. ग्राम पंचायत गुढ़ाखुर्द के ग्राम बगराई के ग्रामीणों ने परिसीमन में ग्राम बगराई क ो ग्राम पंचायत नहीं बनाने पर रोष जताया है। परिसीमन में गुढ़ाखुर्द पंचायत के बगराई, खेडी, मुण्डिया खेडा, मजरा देवपुरा व अमरपुरा शामिल थे। गुढ़ाखुर्द ग्राम पंचायत में कुल 10 गांव आते है। ग्राम बगराई, मुण्डिया खेड़ा, अमरपुरा, खेडी के ग्रामीणों ने कहा कि मांग नहीं मानी गई तो पंचायती राज चुनाव के बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान जीवराज गुर्जर, हीरालाल गुर्जर, कमरदीन खान, रघुवीर दरोगा राधाकिशन राठौड़, नरेन्द्र सिंह भाटी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।