ट्रेलर से रवाना किया धनुष बाण
ट्रेलर से धनुष बाण को अयोध्या रवाना किया गया। शुक्रवार को आदर्श नगर पर्बतपुरा बाइपास से ट्रेलर गुजरा। इसका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। आदर्शनगर थाना पुलिस ने भी ट्रेलर को निकालने में सहयोग दिया। ट्रेलर में इसे ले जाने के लिए विशेष स्टैंड का उपयोग लिया गया है।
रामनवमी से शुरू किया निर्माण
अयोध्या में 500 साल बाद रामलला का मंदिर बनने के बाद शिव धनुष चढ़ाया जाएगा। श्रीजी सनातन सेवा संस्थान ने रामनवमी पर इसका निर्माण शुरू किया। 18 कारीगरों ने पंचधातु से धनुष बाण तैयार किया है। कारीगरों ने मंदिर के निर्माण कार्य में भी सहयोग दिया है।