script35 टन वजनी है ‘राम जी’ का धनुष, जहाँ से निकला लोग हाथ जोड़कर खड़े हो गए | 35 | Patrika News
अजमेर

35 टन वजनी है ‘राम जी’ का धनुष, जहाँ से निकला लोग हाथ जोड़कर खड़े हो गए

हनुमान जी की गदा भी हुई अयोध्या रवाना

अजमेरJun 15, 2024 / 01:30 am

tarun kashyap

Ram Mandir Ayodhya

अयोध्या में स्थापित होगा सिरोही में तैयार पंचधातु का धनुष-बाण

अजमेर. श्रीजी सनातन सेवा संस्थान शिवगंज सुमेरपुर की ओर से अयोध्या राम मंदिर के लिए भगवान श्रीराम के शिव धनुष बाण को रवाना किया गया है। अर्पण किए जाने वाले धनुष बाण का वजन 3500 किलो है। शुक्रवार को धनुष बाण का आदर्श नगर परबतपुरा इलाके से गुजरते वक्त पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर बनने के बाद उसकी सजावट और चढ़ावे का काम जारी है। इसके तहत सनातन सेवा संस्थान शिवगंज सुमेरपुर की ओर से शिव धनुष बाण चढ़ाया जाएगा। हनुमान जी की विशाल गदा को भी रवाना किया गया है।

ट्रेलर से रवाना किया धनुष बाण

ट्रेलर से धनुष बाण को अयोध्या रवाना किया गया। शुक्रवार को आदर्श नगर पर्बतपुरा बाइपास से ट्रेलर गुजरा। इसका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। आदर्शनगर थाना पुलिस ने भी ट्रेलर को निकालने में सहयोग दिया। ट्रेलर में इसे ले जाने के लिए विशेष स्टैंड का उपयोग लिया गया है।

रामनवमी से शुरू किया निर्माण

अयोध्या में 500 साल बाद रामलला का मंदिर बनने के बाद शिव धनुष चढ़ाया जाएगा। श्रीजी सनातन सेवा संस्थान ने रामनवमी पर इसका निर्माण शुरू किया। 18 कारीगरों ने पंचधातु से धनुष बाण तैयार किया है। कारीगरों ने मंदिर के निर्माण कार्य में भी सहयोग दिया है।

Hindi News / Ajmer / 35 टन वजनी है ‘राम जी’ का धनुष, जहाँ से निकला लोग हाथ जोड़कर खड़े हो गए

ट्रेंडिंग वीडियो