पुष्कर में भूमिगत बिजली लाइन डालने के टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने पुष्कर नगर पालिका को 50 लाख रुपए जमा करवाए हैं। निगम ने पुष्कर में 16 किलोमीटर भूमिगत लाइन डाली गई है। लाइन डालने के बाद ग्रेवल सड़क बनाई गई है। निगम द्वारा जमा करवाई गई राशि से अब नगर पालिका पुन: डामर सड़क बनाएगी। इससे लोगो को सड़क के गड्ढों से निजात मिलेगी।
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी गठित
अजमेर डिस्कॉमअजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी विशेषज्ञों से चर्चा कर विद्युत प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए रिपोर्ट बनाएगी। यह रिपोर्ट 7 दिवस के भीतर निदेशक तकनीकी के.एस.सिसोदिया को सौपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर डिस्कॉम दुर्घटनाओं को रोकने की रणनीति तैयार करेगा। प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कमेटी में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमएंडपी,अधीक्षण अभियंता ,आईएंडएस,अधीक्षण अभियंता प्लान,अधीक्षण अभियंता ,एमएनटी एवं अधिशासी अभियंता किशनगढ़ को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कमेटी अजमेर डिस्कॉम के सभी उपखंडों का तय समयानुसार लाइनों का निरीक्षण करेगी व कमियों के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएगी। उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाने की कार्यवाही करेगी। कमेटी लाइनों से संबंधित विस्तृत जानकारी लेकर निदेशक तकनीकी को सात दिवस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।