scriptस्कूल बस में हरियाणा से गुजरात जा रही १७६ पेटी अंगेजी शराब धौलपुर में पकड़ी | 176 boxes of English liquor going from Haryana to Gujarat in bus | Patrika News
अजमेर

स्कूल बस में हरियाणा से गुजरात जा रही १७६ पेटी अंगेजी शराब धौलपुर में पकड़ी

-जिला आबकारी विभाग की कार्रवाई
एक नामचीन स्कूल बस से हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही शराब को धौलपुर में जिला आबकारी विभाग की ओर से जब्त किया गया है। आबकारी दल ने १७६ अंग्रेजी शराब पेटियां बरामद की गई है। मामले में आबकारी दल ने दो जनों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ कर शराब पहुंचाने के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अजमेरJul 13, 2021 / 01:30 am

Dilip

धौलपुर. एक नामचीन स्कूल बस से हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही शराब को धौलपुर में जिला आबकारी विभाग की ओर से जब्त किया गया है। आबकारी दल ने १७६ अंग्रेजी शराब पेटियां बरामद की गई है। मामले में आबकारी दल ने दो जनों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ कर शराब पहुंचाने के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिला आबकारी विभााग के निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि तस्करों में गुजरात में शराब सप्लाई के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश के रास्ते नया रास्ता बनाया है। जिसके चलते आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग स्कूल बस में छुपाकर हरियाणा के पलवल जिले से अंग्रजी शराब लेकर रवाना हुए है। जिस सूचना पर आबकारी की टीम ने मनिया से पीछा करते हुए सागरपाड़ा चेक पोस्ट पर बस को रोक लिया और तलाशी ली। आबकारी विभाग को बस में १७६ पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां अलग अलग ब्रांड की बरामद की। इस दौरान बस में सवार उदयपुर के गोगुन्दा निवासी किशनलाल व खेमराज को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह शराब को हरियाणा के पलवल जिले से लेकर मथुरा, आगरा के रास्ते से धौलपुर व मध्य प्रदेश के रास्ते गुजरात ले जा रहे थे। आबकारी निरीक्षक शर्मा ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर गुजरात के बड़ोदरा जिला निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र यशवंत सिंह की होना सामने आया ह

Hindi News / Ajmer / स्कूल बस में हरियाणा से गुजरात जा रही १७६ पेटी अंगेजी शराब धौलपुर में पकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो