उन्होंने बताया कि फरवरी में नागौर ने सबसे ज्यादा 22 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। इसी तरह सीकर ने 12 करोड़, झुंझनु ने 10 करोड़,भीलवाड़ा ने 10 करोड़, अजमेर जिला सर्किल ने 8 करोड़,अजमेर सिटी सर्किल ने 3 करोड़,बांसवाड़ा सर्किल ने 1.5 करोड़, डूंगरपुर सर्किल ने 3.5 चित्तौरगढ़ ने 9,प्रतापगढ़ ने 2.5 एराजसमन्द ने 9 तथा उदयपुर ने 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व वसूला है।
12 उपखंडों की प्रगति 100 प्रतिशत से ज्यादा भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के पीसांगन,मसूदा,जवाजा,किशनगढ,बुहाना, खेतड़ी नगर,दांता रामगढ़,खाचरियावास,थोई, बिछीवाड़ा,चीतरी और गिलूंड ऐसे उपखंड हैं जिन्होंने 100 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी तरह 32 उपखडों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा तथा 54 उपखडों ने 98 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य हासिल किया है।
सरकारी विभागों से भी होगी वसूली
प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी विभागों में बकाया राशि की वसूली के लिए काम करें। अधिकारी अपने जिलों में जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी,बीडीओ एवं विभिन्न विभागों के मुखियाओं से सम्पर्क कर बकाया राशि की वसूली करें।