उप निरीक्षक तेजाराम चौधरी ने बताया कि जयपुर गांधीनगर थाने से जीरो नम्बरी एफआईआर आई है। इसमें आरबीआई गांधीनगर के सहायक महाप्रबंधक ओमप्रकाश कविया ने 21 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जाली नोट छापने व चलन में लाने का मुकदमा दर्ज कराया है। चौधरी ने बताया कि जयपुर आईबीआई ने अजमेर से गई तिजोरी में गत दिनों गंदे नोट की छटंनी की। इसमें सौ-सौ के 16 नोट नकली पाए गए। जिस पर आरबीआई सहायक महाप्रबंधक कविया ने गांधीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
पहले भी आ चुके है मामले अजमेर में नकली नोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी पश्चिम बिहार के गिरोह को अजमेर में नकली नोट का चलन करते पकड़ा जा चुका है। वहीं अजमेर विद्युत वितरण निगम के केश काउंटर और बैंक में भी नकली नोट जमा हो चुके है। नोटबंदी के बाद अब तक जिले के नोडल थाना कोतवाली थाने में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके है।