scriptAhmedabad News : मात्र दर्शन के लिए शैत्रुंजय महातीर्थ की यात्रा 8 से | Visit of Shaitrunjaya Mahathirtha only for darshan from 8 | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : मात्र दर्शन के लिए शैत्रुंजय महातीर्थ की यात्रा 8 से

सवेरे 6 से दोपहर 12 बजे तक ही यात्रा की जा सकेगी…

अहमदाबादJun 05, 2020 / 10:36 pm

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News : मात्र दर्शन के लिए शैत्रुंजय महातीर्थ की यात्रा 8 से

भावनगर जिले के पालीताणा में शैत्रुंजय महातीर्थ। (फाइल फोटो)

मात्र दर्शन के लिए शैत्रुंजय महातीर्थ की यात्रा 8 से

पालीताणा. भावनगर जिले में पालीताणा स्थित जैन समाज के शैत्रुंजय महातीर्थ की यात्रा आगामी 8 जून से शुरू होगी। इस संबंध में अखिल भारतीय जैन मूर्तिपूजक श्री संघ के प्रतिनिधि अहमदाबाद स्थित शेठ आनंदजी कल्याणजी (धार्मिक धर्मादा ट्रस्ट) संस्था की ओर से मार्गदर्शिका जारी की गई है।
केन्द्र व राज्य सरकार की मंजूरी व नियमों के अधीन गुरुओं, साध्वियों व यात्रियों को अनुशासन का कड़ाई से पालन करना होगा। अनुशासन में खामी का पता लगने पर पुन: यात्रा बंद कर दी जाएगी। जय तलेटी से यात्रा की शुरुआत करने से पहले नो प्लास्टिक जोन के लिए बनाए बेरिकेट के समीप हाथों को सेनेटाइज कर टेम्परेचर गन से तापमान मपवाकर यात्रा शुरू करनी होगी। रामपोल, नवटुंक के प्रवेश द्वार पर भी टेम्परेचर गन से तापमान मपवाना होगा।
यात्रा के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा, हैंड ग्जव्ज पहनने की सलाह भी दी गई है। घेेटीपाग व रोहीशाला से फिलहाल यात्रा शुरू नहीं की जा सकेगी, घेटीपाग का प्रवेश द्वार बंद रहेगा इसलिए मात्र बड़े रास्ते से यात्रा करनी होगी। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा। रंगमंडप से दादा के दर्शन किए जा सकेंगे। यात्रा सवेरे 6 से दोपहर 12 बजे तक ही यात्रा की जा सकेगी।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : मात्र दर्शन के लिए शैत्रुंजय महातीर्थ की यात्रा 8 से

ट्रेंडिंग वीडियो