scriptAhmedabad News : भगवान द्वारकाधीश के मंदिर के शिखर पर लगा ध्वजा दंड टूटा | The dhvaja dand on shikhar of the temple of Lord Dwarkadhish broken | Patrika News

Ahmedabad News : भगवान द्वारकाधीश के मंदिर के शिखर पर लगा ध्वजा दंड टूटा

तीर्थ यात्राधाम द्वारका में बारिश व तेज हवा के कारण…
 

Jul 07, 2020 / 11:54 pm

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News : भगवान द्वारकाधीश के मंदिर के शिखर पर लगा ध्वजा दंड टूटा

देवभूमि द्वारका जिले में तीर्थ यात्राधाम द्वारका स्थित भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर के शिखर पर लगा ध्वजा दंड मंगलवार को बारिश व तेज हवा के कारण टूट गया।

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में तीर्थ यात्राधाम द्वारका स्थित भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर के शिखर पर लगा ध्वजा दंड मंगलवार को बारिश व तेज हवा के कारण टूट गया।
द्वारका देवस्थान समिति के सूत्रों के अनुसार मंदिर के शिखर पर लगा ध्वजा दंड द्वारका में बारिश व तेज हवा के कारण मंगलवार सवेरे टूट गया। जगत मंदिर के शिखर पर प्रतिदिन पांच ध्वजाएं चढ़ाई जाती हैं।
मंदिर के शिखर पर पहला 20 फीट लंबा दंड सोपारी के वृक्ष की लकड़ी का बना होता है। ध्वजा चढ़ाने या आरोहण करने का ध्वज दंड 17 फीट ऊंचा होता है। यह 17 फीट ऊंचा ध्वजा दंड मंगलवार सवेरे टूट गया। फिलहाल सोपारी के वृक्ष की लकड़ी से बने दंड पर ध्वजारोहण किया गया है। समिति के सूत्रों के अनुसार ध्वजा दंड टूटने के बारे में समिति को जानकारी मिली है। आर्कियोलॉजी विभाग व समिति के पास उपलब्ध ध्वजा दंड को हवा व वातावरण शांत होने पर शास्त्रोक्त विधि के साथ स्थापित किया जाएगा।

Hindi News / Ahmedabad News : भगवान द्वारकाधीश के मंदिर के शिखर पर लगा ध्वजा दंड टूटा

ट्रेंडिंग वीडियो