scriptगोधरा कांड के मुख्य सूत्रधार हाजी बिलाल की मौत | The death of Haji Bilal, the main architect of the Godhra massacre | Patrika News
अहमदाबाद

गोधरा कांड के मुख्य सूत्रधार हाजी बिलाल की मौत

वडोदरा जेल में था बंद, सयाजी अस्पताल में हुई मौत

अहमदाबादNov 26, 2021 / 10:36 pm

Rajesh Bhatnagar

गोधरा कांड के मुख्य सूत्रधार हाजी बिलाल की मौत

गोधरा कांड के मुख्य सूत्रधार हाजी बिलाल की मौत

वडोदरा. गोधरा कांड के मुख्य सूत्रधार बिलाल इस्माइल अब्दुल मजीद उर्फ हाजी बिलाल (61) की गुरुवार देर रात सयाजी अस्पताल में मौत हो गई। विशेष एसआईटी की विशेष अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई थी जिसे हाईकोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील की थी।
शहर पुलिस के सहायक आयुक्त अल्पेश राजगोर के अनुसार गोधरा कांड का मुख्य सूत्रधार गोधरा निवासी हाजी बिलाल वडोदरा सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा भुगत रहा था। गत 22 नवंबर को तबीयत बिगडऩे पर उसे सयाजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सांस लेने में परेशानी होने पर उसे ऑक्सीजन पर रखा था। गुरुवार देर रात को उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम सहित अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। शव को गोधरा ले जाया गया। गुजरात के पंचमहाल जिले में गोधरा रेलवे स्टेशन पर 27 फरवरी 2002 को अयोध्या से लौट रहे कारसेेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 डिब्बे में आग की घटना में 59 यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात में दंगे फैले थे। घटना को लेकर विशेष एसआईटी अदालत ने 2011 में हाजी बिलाल सहित 11 आरोपियों को फांसी और 20 अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद वर्ष 2017 में गुजरात हाईकोर्ट ने बिलाल सहित 11 आरोपियों की फांसी की सजा को आजीवन कैद में बदला था।

Hindi News / Ahmedabad / गोधरा कांड के मुख्य सूत्रधार हाजी बिलाल की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो