scriptसंत कबीर स्कूल में शिक्षिका ने की बच्ची की पिटाई! | Teacher of St Kabir school teacher beaten child, Fir register | Patrika News
अहमदाबाद

संत कबीर स्कूल में शिक्षिका ने की बच्ची की पिटाई!

वस्त्रापुर में दर्ज प्राथमिकी में शार्पनर ढूंढ रही कक्षा दो की बच्ची को पीटने का क्लासटीचर पर ही आरोप, प्राचार्य ने किया शिक्षिका का बचाव, बोलीं नहीं हुई ऐसी कोई घटना

अहमदाबादNov 21, 2018 / 09:57 pm

nagendra singh rathore

st kabir

संत कबीर स्कूल में शिक्षिका ने की बच्ची की पिटाई!

अहमदाबाद. स्कूलों में मासूम बच्चों पर हाथ उठाने एवं उनकी पिटाई करने पर प्रतिबंध होने के बावजूद आए दिन इस प्रकार की घटनाएं शहर में सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के थलतेज में स्थित संत कबीर स्कूल में होने की बात सामने आई है। स्कूल में कक्षा दो अंग्रेजी माध्यम में पढऩे वाली आठ वर्षीय बच्ची को पीटने का आरोप उसी की क्लास टीचर पर लगा है। एक साल पहले भी बच्ची के साथ स्कूल में ऐसी घटना होने का दावा किया गया है।
पीडि़त छात्रा के पिता ने इस मामले में मंगलवार को संत कबीर स्कूल थलतेज की कक्षा दो अंग्रेजी माध्यम की क्लास टीचर अनीता चोपड़ा के विरुद्ध वस्त्रापुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मारपीट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।
सेटेलाइट में रहने वाले बच्ची के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि उनकी बच्ची के साथ यह घटना मंगलवार दोपहर को बच्ची की क्लासरूम में रिसेस के बाद हुई। इसका पता उन्हें तब चला जब बच्ची स्कूल से वापस घर आने के बाद माता-पिता से बातचीत किए बिना सीधे अपने कमरे में चली गई और रोने लगी। उससे पूछने पर उसने आपबीती सुनाते हुए परिजन को बताया कि वो रिसेस पूरी होने के बाद अपनी सीट पर गई। बैग से लिखने के लिए पेंसिल निकाल रही थी। इसी दौरान उसके बैग से शार्पनर नीचे गिर गया। उसे ढूंढने के लिए वो बेंच के नीचे देख रही थी। इसी दौरान उसकी क्लासटीचर अनीता चोपड़ा वहां आ पहुंचीं।
आरोप है कि अनीता चोपड़ा ने बच्ची का हाथ पकड़ा और बोर्ड के पास ले गईं। बच्ची का कहना था कि इस दौरान उसने क्लास टीचर से सॉरी भी बोला उसके बावजूद आरोप है कि क्लासटीचर अनीता चोपड़ा ने क्लास के सभी बच्चों के सामने आठ वर्षीय छात्रा के पीठ पर दो थप्पड़ मारे। उसके बाद छात्रा का हाथ पकड़कर क्लासरूम से बाहर निकाल दिया। कहा कि जब तक वो नहीं बुलाएं अंदर नहीं आना। थोड़ी देर छात्रा क्लासरूम के बाहर खड़ी रही और फिर उसे अंदर बुलाया। कहा कि तुम पढ़ते तो हो नहीं। ऐसा कहकर सीट पर बैठने के लिए कहा।
वॉट्स ग्रुप में अन्य परिजनों ने भी की है पिटाई की बात!
पीडि़ता के पिता की शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें उनकी पत्नी से जानने को मिला कि उनकी पत्नी ने स्कूल के बच्चों के माता-पिता का एक ग्रुप वॉट्स एप पर बनाया है। उसमें अन्य बच्चों के परिजन भी अक्सर उनके बच्चों के साथ स्कूल में शिक्षकों के द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत करते हैं। इतना ही नहीं एक साल पहले उनकी पुत्री के साथ भी मारपीट की गई थी। इस बारे में स्कूल प्राचार्य से शिकायत की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया।
मारपीट नहीं हुई: प्राचार्य
संत कबीर स्कूल थलतेज की प्राचार्य प्रग्नाबेन का कहना है कि उनके स्कूल में बच्ची से मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है। उन्हें तो बुधवार को मीडिया से ही पता चला। शिक्षिका को बुलाकर पूछा तो उन्होंने इनकार किया है। क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर भी ऐसा कोई घटनाक्रम नहीं दिखाई दिया होने का दावा प्राचार्य ने किया। साथ ही दावा किया कि शिक्षिका दस साल से उनके स्कूल में हैं। पहले मिली शिकायत के मामले में भी प्राचार्य ने शिक्षिका का बचाव किया।
school

Hindi News / Ahmedabad / संत कबीर स्कूल में शिक्षिका ने की बच्ची की पिटाई!

ट्रेंडिंग वीडियो