scriptस्वामीनारायण गादी सुवर्ण महोत्सव आज से मणिनगर में | Swaminarayan Gadi Suvarna Mahotsava from today in Maninagar | Patrika News
अहमदाबाद

स्वामीनारायण गादी सुवर्ण महोत्सव आज से मणिनगर में

25 सितंबर तक आयोजित होगा

अहमदाबादSep 18, 2022 / 11:03 pm

Rajesh Bhatnagar

स्वामीनारायण गादी सुवर्ण महोत्सव आज से मणिनगर में

स्वामीनारायण गादी सुवर्ण महोत्सव आज से मणिनगर में

अहमदाबाद. यहां मणिनगर में स्वामीनारायण गादी संस्थान के प्रवर्तमान आचार्य जितेंद्रियप्रियदास स्वामी की अध्यक्षता में मणिनगर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में सोमवार से 25 सितंबर तक सुवर्ण महोत्सव आयोजित होगा।
सनातन वैदिक धर्म के उत्कर्ष के लिए सप्ताहभर चलने वाले महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे। इस अवसर पर विविध ग्रंथों के पारायण का महोत्सव आरंभ होगा और स्वामीनारायण गादी ग्रंथ की पोथीयात्रा निकाली जाएगी। रात को संतों-भक्तों की भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा।
20 से 24 सितंबर तक स्वामीनारायण गादी ग्रंथ का सामूहिक पाठ और अबजी बापा की बातों का सामूहिक पारायण व वांचन होगा। सोमवार से 23 सितंबर तक महिला उत्कर्ष शिविर आयोजित होगा। 20 सितंबर की रात को गुजरात के कलाकारों की ओर से भक्ति रास, 21 की रात को भक्ति नृत्य, 22 की रात को स्वामीनारायण गादी गं्रथ एपिसोड नाटक आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित कर सकते हैं।
23 सितंबर की रात को संतों व कलाकारों की ओर से भक्ति संगीत कार्यक्रम में स्वामीनारायण गादी महिमा के कीर्तन का गान किया जाएगा। 24 को मुक्तजीवन स्मृति मंदिर का पाटोत्सव, शाम को कांकरिया से नगर यात्रा का आयोजन होगा। 25 सितंबर को समापन अवसर पर सद्गुरु दिन, पूजन-अर्चन, मुक्तजीवन बापा की तुलाविधि, आरती, जीवनप्राण स्वामीबापा व प्रवर्तमान आचार्य जितेंद्रियप्रियदास स्वामी के आशीर्वाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Hindi News / Ahmedabad / स्वामीनारायण गादी सुवर्ण महोत्सव आज से मणिनगर में

ट्रेंडिंग वीडियो