scriptहनुमान जन्मोत्सव को लेकर विविध आयोजन कैंप हनुमान मंदिर से शोभायात्रा 15 को | Sobha Yatra, Camp Hanuman Mandir on 15th, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विविध आयोजन कैंप हनुमान मंदिर से शोभायात्रा 15 को

 
दो वर्ष बाद निकलेगी शोभायात्रा

अहमदाबादApr 11, 2022 / 09:12 pm

Omprakash Sharma

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विविध आयोजन  कैंप हनुमान मंदिर से शोभायात्रा 15 को

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विविध आयोजन कैंप हनुमान मंदिर से शोभायात्रा 15 को

अहमदाबाद. हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य कैंप हनुमान मंदिर से आगामी 15 अप्रेल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। कोरोना काल के चलते दो वर्ष बाद शहर में यह आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा के दूसरे दिन शनिवार को मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विविध धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय आयोजन के संबंध में मंदिर मंदिर ट्रस्ट के न्यासी एवं पूर्व अध्यक्ष पार्थिव अध्यारू एवं सचिव सरित चौक्सी ने बताया कि शोभायात्रा 15 अप्रेल को निकाली जाएगी, जबकि 16 अप्रेल को मंदिर कैंपस में जन्मोत्सव को लेकर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 15 अप्रेल को सुबह साढ़े सात बजे मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर नानावटी की ओरसे विधिपूर्वक शोभायात्रा शुरू की जाएगी। शोभायात्रा में 14 श्रृंगारित ट्रक होंगे। इसके अलावा सात टेबल होंगी जिनके माध्यम से सामाजिक एवं धामिर्क ज्ञान दिया जाएगा। शोभायात्रा में एक वाहन में तोप भी होगी। यात्रा के साथ 200 दुपहिया वाहन और लगभग 50 कार भी जुडेंगी। शोभायात्रा का 40 जगहों पर स्वागत भी होगा। बैंड़ बाजे एवं ढोल नगाड़ों व अखाड़े के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में प्रसाद का वितरण लगातार होगा।
शोभायात्रा के दूसरे दिन 16 अप्रेल को कैंप हनुमानम ंदिर में तडक़े मंगला आरती होगी। इसके बाद सुबह सात से नौ बजे तक सुंदर कांड, सुबह 10 बजे विशेष रूप से जन्मोत्सव मनाया जाएगा। साढ़े दस बजे मारूति यज्ञ किया जाएगा। 11 बजे ध्वजा रोहण और 11.30 बजे महाप्रसाद का आयोजन होगा।
शोभायात्रा का रूट
यह शोभायात्रा 15 अप्रेल को सुबह साढ़े सात बजे हनुमान कैंप से शुरू होगी। जिसके बाद शाहीबाग, सुभाषब्रिज, जूनावाडज,, उस्मानपरा, इन्कमटेक्स, आश्रम रोड, वल्लभ सदन, वीएस हॉस्पिटल, पालडी भट्टा, चंद्रनगर होते हुए दोपहर बारह से साढ़े बारह बजे वासणा स्थित वायुदेव मंदिर पहुंचेगी। जहां कुछ देर विश्राम के बाद दोपहर दो बजे वायुदेव मंदिर से निज मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। चंद्रनगर, अंजली चार रास्ता, धरणीधर, नेहरूनगर, सहजानंद कॉलेज, विजय चार रास्ता, नवरंग स्कूल, सरदार पटेल बावळा, उस्मानपुरा होते हुए यात्रा शाम सात बजे निज मंदिर लौटेगी।

Hindi News / Ahmedabad / हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विविध आयोजन कैंप हनुमान मंदिर से शोभायात्रा 15 को

ट्रेंडिंग वीडियो