दस दिन से मौत
अहमदाबाद. नवरंगपुरा स्थित श्रेय अस्पताल में आग दुर्घटना में पुता पुत्र की भी मौत हुई है। धोलका निवासी दोनों को दस दिन पूर्व कोविड के उपचार के लिए यहां भर्ती करवाया गया था।
धोलका निवासी पिता नवनीत शाह एवं पुत्र नरेन्द्र शाह की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दस दिन पूर्व श्रेय अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। परिजनों को कहना है कि उनके पिता पुत्र की की स्थिति में सुधार था। उन्होंने दोनों के उपचार के लिए अब तक लगभग 11 लाख रुपए खर्च किए थे। कोरोना से नहीं बल्कि इस हादसे ने उनके परिजनों की जान ले ली। परिजनों का कहना है कि लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई है।