जिला प्रशासन समेत स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने आयोजन को लेकर पहले से तैयारी क ी है। विभिन्न टीम के जरिए काम बांटे गए हैं। मंदिर के समीप जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है। पालिका ने भी नियंत्रण कक्ष शुरू किया है। मंदिर प्रशासन की कोशिश है कि हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी तरह से दर्शन करने का अवसर मिले, वहीं एक भी श्रद्धालु बिना दर्शन किए वापस नहीं जाए। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपनी टीम के साथ ही होमगार्ड को भी तैनात किया है। दूसरी ओर पालिका की ओर से एक दर्जन से अधिक मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। वहीं दमकल और आपदा प्रबंधन को भी काम सौंपा गया है।